बारिश की आड़ में चोरी की कई वारदातो को अंजाम देकर चोरो ने पुलिस को दिखाया ठेंगा। दो दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण चोरों ने कई वारदातो को अंजाम देते हुए कई इलाकों में चोर कारों के सभी टायर खोलकर ले गए तो कहीं पर गाड़ी उठाकर ले गए।फरीदाबाद में चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए पुलिस को ठेंगा दिखा दिया।
एनआईटी नंबर-1 स्थित ए. ब्लाक के मकान नंबर 121 के बाहर खड़ी काले रंग एकार्ड कार के चारों पहिए खोलकर ले गए। भारी बारिश के चलते लोग रात को अपने घरों में कैद होकर रह गए थे, जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाया।
इसी प्रकार से 1 नंबर-डी. ब्लाक में भी चोरों ने अपने हाथ की बाखूबी सफाई दिखाई। इस ब्लाक से चोरों ने क्रेता गाड़ी को ईंटों पर खड़ा करके उसके पहिए खोलकर ले गए। दोनों ही मामले थाना कोतवाली के एरिया में घटित हुए हैं। इसी तरह से एनआईटी नंबर-5 से भी चोरों ने एक सफेद रंग की क्रेटा को अपना निशाना बनाया।
चोरों ने इस गाड़ी के पहिए भी उसी स्टाईल में उतारे, जैसे 1 नंबर में उतारे गए थे। माना जा रहा है कि यह एक गिरोह का ही काम है, जिसने एक ही तरीके से सभी कारों के पहिए उतारे हैं।
चोरों ने फरीदाबाद में कारों के पहिए ही चोरी नहीं किए, बल्कि सैक्टर 16 से एक फारच्र्यूनर गाड़ी भी चोर उठाकर ले गए हैं। बताया गया है कि सफेद रंग की फारच्र्यूनर कार नंबर- एच आर 30- यू, 5393 को चोरी करने के लिए चोर एक ब्रेजा कार में आए थे। सीसीटीवी में चोरी की यह पूरी वारदात कैद हो गई है। विटारा ब्रेजा कार का नंबर दिल्ली का है। यह नंबर चोरी की गई कार का है। ब्रेजा कार का यह नंबर दिल्ली में रहने वाली किसी महिला के नाम पर अंकित है।
इस महिला ने एक महीना पहले ही पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसकी कार की नंबर प्लेट चोरी कर ली गई है। यह चोर जहां भी चोरी की वारदात को अंजाम देने जाते हैं, वहां इसी नंबर को प्रयोग करते हैं। सैक्टर 16 में फारच्र्यूनर गाड़ी चोरी करने के दौरान भी इस नंबर का इस्तेमाल किया गया था।
वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर ने पूरे फरीदाबाद जिले में बीट सिस्टम लागू कर रखा है। उनका इरादा बीट सिस्टम के जरिए हर छोटी बड़ी गली में पुलिस की निगरानी रखना है। मगर दो दिनों से आ रही भारी बारिश के चलते पुलिस का बीट सिस्टम गड़बड़ा गया, जिसके चलते यह चोरी की वारदात घटित हुई हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…