हरियाणा में लगा लॉकडाउन : महामारी कोरोना अपने प्रकोप को कम करने को तैयार नहीं है। महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते अब से हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं।
कोरोना वायरस का प्रहार हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसके तहत अब से राज्य हर शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं को बेचने वालों को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी।
प्रदेश में सबसे अधिक मामले फरीदाबाद से आ रहे हैं। गुरुग्राम दूसरे स्थान पर है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पचास हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, इसी के साथ प्रदेश में आज 11 लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 578 हो गई है।
सतर्कता का परिचय हम सभी को देना है, लेकिन हम सभी को जागरूक रहना है। बुलेटिन के अनुसार 737 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 42793 हो गई है यानी रिकवरी रेट 84.03 फीसदी है। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों अर्थात सक्रिय मामलों की संख्या 7555 है।
फरीदाबाद वासीयों के दिल से तो कोरोना वायरस का डर एक दम खत्म हो गया है। बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को करनाल में तीन, फरीदाबाद और पानीपत से दो-दो, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
जिले में लोग बेखौफ हो कर घूम रहे हैं। महामारी के नए सामने आए मामलों में पंचकूला से 114, गुरुग्राम से 111 और पानीपत से 98 मामले शामिल हैं। ठीक होने वालों में सर्वाधिक 122 फरीदाबाद से हैं जबकि गुरुग्राम के 92 और पानीपत के 70 मरीज शामिल हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…