कोरोना संक्रमण के मामले देश भर में जिस तेज़ रफ़्तार के साथ बड़ रहे हैं, उससे लगता नहीं की ज़िन्दगी की रेल जल्दी वापिस पटरी पर आ पायेगी | एक दिन में भारत में कोरोना के 69 ,878 नए मामले सामने आने से कुल आंकड़ा 30 लाख से भी पार पहुंच गया तो वहीं सिर्फ हरियाणा में 52,129 कैसेस हो गए हैं | ऐसे में सरकार के भी पसीने छूट रहे हैं की आखिर इस वैश्विक परेशानी का हल निकाले तो कैसे |
इसी बीच हरियाणा सरकार ने एक नयी तरकीब ढूंढ निकाली है | हरियाणा के स्वस्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके ये जानकारी दी कि पूरे हरियाणा राज्य में सभी सरकारी दफ्तर और बाज़ार हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार और ऐतवार के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे | गृह मंत्री ने यह जानकारी 21 अगस्त 2020 को दी तो 22 अगस्त को आदेश लागू होते ही मानो जैसे मिनी लॉक-डाउन जैसी स्थिति हो गयी हो | चहल पहल वाले सभी बाज़ार वापिस शनिवार और ऐतवार के लिए बंद हुए तो इसका सबसे बड़ा असर फरीदाबाद के बाज़ारो में देखने को मिला | फरीदाबाद के सभी प्रतिष्ठित बाज़ार जैसे – बल्लभगढ़, एन.आई.टी क्षेत्र मार्किट नंबर 1,2,3, और एन.आई.टी 5 की सभी दुकाने बंद नज़र आयीं |
इस आदेश को सुनने के बाद व्यापारियों ने हरियाणा सरकार के इस आदेश से असहमति जताई | व्यापारियों का यह मानना है कि बाज़ारो में असल काम और रौनक ही सिर्फ सप्ताहांत यानी वीकेंड पर देखने को मिलती है और इन्ही दो दिनों में कुछ कमाई हो पाती है, ऐसी में सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है | गौरतलब है कि यह वही व्यापारी हैं जो पहले भी लॉक-डाउन और आर्थिक मंदी झेल चुके हैं | ऐसे में कुछ व्यपारी बाज़ारो के चौराहो पर इस फैसले का विरोध करते हुए नज़र आये |
उनका मानना यह है कि सरकारी दफ्तर और बाज़ार एक ही समय पर बंद न किये जाएँ क्यूंकि दफ्तर की छुट्टी के दिन ही लोग खरीदारी के लिए बाज़ार आते हैं जिससे की व्यापारियों की सेल होती है | यदि महीने में सिर्फ २२ ही दिन बाज़ार खुलेगा तो उनको काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है | ऐसे में देखना यह है कि सरकार व्यापारियों की इस फ़रियाद पर कब और क्या एक्शन लेती है |
Written by – MITASHA BANGA
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…