कोविड-19 टेस्ट में पास होने के बाद विधानसभा सत्र में नजर आएंगे फरीदाबाद के सभी छह विधायक ,विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले विधायकों को कोविड-19 का टेस्ट कराने का आदेश दिया था।
जिसके तहत फरीदाबाद के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि फरीदाबाद के सभी छह के छह एमएलए कोरोना वायरस के संक्रमण से कोसों दूर हैं।
इसका अर्थ यह है कि जनता की सेवा में लगे होने के बावजूद भी फरीदाबाद के सभी विधायकों को कोरोना वायरस छू तक नहीं सका।
इसका तात्पर्य यह है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के आदेशानुसार अब यह सभी विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होकर अपने-अपने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए उसके निस्तारण के लिए मांग रखेंगे।
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो इंद्री विधायक राजकुमार कश्यप में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इतना ही नहीं अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके अलावा पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पंचकूला विधायक व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है।
इसका अर्थ यह है कि उक्त विधायकों को विधानसभा सत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस बात से सभी परिचित है कि कोरोना वायरस का संक्रमण संपर्क में आने से फैलता है।
ऐसे में विधानसभा सत्र में उक्त विधायकों के आने से इस संक्रमण के फैलने के आसार बढ़ सकते हैं। इसलिए अब केवल कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने वाली विधायकों के साथ ही विधानसभा सत्र की मीटिंग आयोजित की जाएगी।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…