स्वच्छता सभी को प्यारी होती है, लेकिन यह सिर्फ अपने घर तक ही सिमित रह रही है। फरीदाबाद के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का हाल जान ने के लिए आगमी 1 सितम्बर से जियो टैगिंग के जरिये सर्वे किया जाएगा। इस से एक स्थल की मॉनीटिरिंग की जा सकेगी। गत दिनों पहले सरकार ने साफ़ सफाई की रैंकिंग भी निकाली थी। जनता ने अपने अथक प्रयास से फरीदाबाद की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने में सफलता हासिल की थी।
साफ़ – सफाई हम सभी चाहते हैं, लेकिन उसके लिए जनता कार्य नहीं करती है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में हरियाणा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
जो प्रयास होने चाहिए वे अभी दूर हैं, लेकिन स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में हरियाणा 9वें स्थान पर था। इसके अतिरिक्त इस साल कचरामुक्त शहरों की श्रेणी में करनाल को तीन स्टार तथा रोहतक को एक स्टार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा था कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखना और स्वच्छता के स्तर में सुधार करना है।
फरीदाबाद के कोने – कोने में कचरा पड़ा मिल जाएगा। जिले वासी साफ़ सफाई को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा के सभी शहरी स्थानीय निकायों को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (डोर टू डोर कलेक्शन, परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान) के लिए विभिन्न कलस्टरों में विभाजित किया गया है ताकि इस अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
प्रदेश में कोरोना का केहर थमने को तैयार नहीं है। हर जगह महामारी अपना प्रकोप दिखा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण गत वर्ष प्रदेश में चरखी दादरी ने 850वां, गोहाना ने 216वां, खरखौदा ने 121वां, नरवाना ने 674वां, टोहाना ने 329वां, फतेहाबाद ने 177वां, लाडवा ने 528वां, घरौंडा ने 81वां, शाहबाद ने 112वां, हांसी ने 504वां, चीका ने 337वां, मंडी डबवाली ने 737वां, नारनौल ने 583वां और होडल ने 626वां स्थान प्राप्त किया था।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…
पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…