केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मरहूम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह से मुलाकात की। फरीदाबाद दौरे पर आए रामदास अठावले ने के के सिंह से मिलकर उनका ढाढस बंधाया। सुशांत के पिता से मिलने अठावले कमिश्नर ओपी सिंह के आवास पर पहुंचे, इस दौरान सुशांत की सबसे बड़ी बहन रानी सिंह भी वहाँ मौजूद रही।
रामदास अठावले ने के के सिंह से बात कर उन्हें सीबीआई जांच पर भरोसा रखने को कहा और उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द सुशांत को इंसाफ दिलाया जाएगा। पहचान फरीदाबाद के साथ वार्ता में जुड़ते हुए अठावले ने बताया कि सुशांत के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
सीबीआई जल्द ही अभिनेता की मौत के राज़ से पर्दा फाश करेगी। बातचीत में अठावले ने बताया कि सीबीआई सुशांत की मौत से जुड़े हर पहलु पर कड़ी निगरानी रखे हुए। उन्होंने जल्द से जल्द सीबीआई जांच पूरी होने की और सुशांत के साथ इंसाफ होने की कामना की है।
सुशांत के पिता ने फरीदाबाद पहुंच लगाए थे अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात करने से पूर्व कल सुशांत के पिता ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वह अभिनेत्री और सुशांत की प्रेमिका रह चुकी रिया चक्रवर्ती पर निशाने साधते नज़र आये।
उन्होंने वीडियो में कहा कि रिया ने सुशांत को ज़हर देकर उनके बेटे की जान ली है और वही सुशांत की गुनहगार हैं। आपको बता दें की सुशांत के पिता के के सिंह इन दिनों अपनी बेटी रानी सिंह और दामाद ओपी सिंह के साथ रह रहे हैं। रामदास अठावले से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी उनसे फरीदाबाद में मुलाकात की थी।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…