कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा, लेकिन आमजन है कि मानने को राजी नहीं है। वैश्विक महामारी के फैलाव के बावजूद भी जगह जगह लोगों की उमड़ी हुई भीड़ देखी जा सकती। इसी के चलते बस अड्डे पर उमड़ने वाली भीड़ को पर काबू पाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक जाम को देखते हुए ऑटो रिक्शा के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।
बस अड्डा मार्केट में आने वाले ऑटो रिक्शा को रोकने के लिए राजा नाहर सिंह द्वार और अंबेडकर चौक पर पुलिसकर्मी व होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं। ऐसे में जब भी कोई ऑटो रिक्शा मार्केट की तरफ आता है,
तो पुलिसकर्मी उसे दूसरे मार्ग से रवाना कर देते हैं। बस अड्डा मार्केट से आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा के लिए अब तिगांव मार्ग, पथवारी मंदिर, पंचायत भवन, विश्राम गृह के सामने से आने-जाने के लिए रूट तय किया गया है।
वहीं देखा जाता है कि कई बार पलवल की तरफ से आने वाले ऑटो रिक्शा भी अब सीधे बस अड्डा के सामने आकर खड़े नहीं होंगे। पलवल की तरफ से आने वाले ऑटो रिक्शा को नगर निगम कार्यालय के बराबर में खाली पड़ी जमीन में खड़ा करने के लिए कहा गया है।
तिगांव मार्ग से आने वाले ऑटो रिक्शा को अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी में खड़ा किया जा रहा है। मोहना मार्ग से आने वाले ऑटो रिक्शा को दशहरा मैदान में खड़ा किया जा रहा है। फरीदाबाद से आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा सोहना चौक पर खड़े होंगे।
इसके लिए थाना शहर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। ऑटो रिक्शा को निश्चित स्थान पर खड़ा कराने के लिए पहले इन्हीं चालकों में से एक की ड्यूटी लगाई गई थी। यह व्यवस्था कोरोना काल में बिगड़ गई।
अब नए सिरे से जिम्मेदारी लगाई जाएगी, जो ऑटो रिक्शा निश्चित स्थान पर खड़ा कराए और उसे नंबर के अनुसार रूट पर चलाने की स्वीकृति दे। पुलिस के इस तरह कार्य करने से हो सकता है कि ट्रैफिक जाम पर काबू पाया जा सके।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…