कहते है की जब समय ख़राब होता है तो एक तरफ से नहीं बल्कि चारो तरफ से मुसीबत इंसान को घेर लेती है। एक तरफ कोरोना की मार और ऊपर से बिजली चोरी की समस्या।दोनों ही इन दिनों अपने चरम पर है। इन दिनों लोगो को कोरोना के साथ साथ अन्य कई समस्याओ का सामना भी करना पड़ रहा है। कोरोना संकट के दौर में जिले में खूब बिजली चोरी हुई है।अधिकांश मामलों में लोगों ने कुंडी कनेक्शन का खेल करके बिजली चोरी की और निगम को मोटा चूना लगाया।
बिजली चोरी की समस्या शहर में आम हो गयी है। आये दिन लोगो को ऐसी समस्या देखने को मिल रही है। बार बार ऐसी समस्या को देखते हुए लोगो ने इसकी कम्प्लेन पुलिस को भी की। कम्प्लेन मिलते ही पुलिस बिजली चोरी की समस्या पर ध्यान दिया और इसपर सख्त कार्येवहि शुरू कर दी।
बता दे की जून, जुलाई और अगस्त (27 अगस्त तक) में बिजली चोरी के 1521 मामले सामने आए हैं। बिजली चोरी के कुल मामलों में 8.36 करोड़ जुर्माना किया गया है। बिजली चोरी के सर्वाधिक मामले बल्लभगढ़ के हैं। बल्लभगढ़ में बिजली चोरी के 552 मामले आए हैं।बल्लभगढ़ की पुलिस इस मामले में और भी शाक्त हो गयी है। पकडे जाने के बाद अपराधिओ को जुर्माना भरना पड़ रहा है।
बता दें कि बिजली निगम के उच्च अधिकारियों ने कोरोना संकट के दौरान मई में ही बिजली चोरी अभियान को तेज करने के आदेश दिए थे। इसके बाद अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने सभी एसडीओ और जेई को आदेश जारी कर दिए थे कि वे अपनी-अपनी टीमें बनाकर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान को गति दें।
अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ के आदेश के बाद कभी तड़के तो कभी देर रात कोरोना संकट में सभी एसडीओ, जेई लाइनमैन के साथ बिजली चोरी पकड़ने को जुट गए। मई में तो अधिक मामले नहीं आए थे, लेकिन जून में 221 मामले पकड़ में आए थे। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। हमने करीब 40 फीसद जुर्माना राशि वसूल कर ली है। बिजली चोरी के मामले में जो लोग जुर्माना राशि जमा नहीं कराएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम। तीन महीने का बिजली चोरी और जुर्माना राशि का ब्यौरा
महीना में जुर्माना राशि -जून-221-1.13 करोड़ रुपये होगी ,जुलाई में -740-3.70 करोड़ तक का जुरमाना जप्त किया गया है ,वही अगस्त के महीने में 560-3.53 करोड़ तक का जुरमाना जप्त किया गया है। इससे पता लगता है की अब बिजली चोरी अपराधिओ को महंगा पड़ने वाला है। अब बिजली चोरी करने से पहले लोग जुरमाना सुन कर चोरी करने से पहले सो बार सोचेंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…