उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला में कोरोना टेस्ट की संख्या और बढ़ाई जाए तथा पॉजिटिव केसों के कॉनटेक्ट ट्रैसिंग जल्द कर उन्हें आइसोलेट किया जाए।
सामाजिक दूरी व मास्क जैसी सावधानियां हर व्यक्ति को बरतनी चाहिए, जो व्यक्ति इन सावधानियों का उल्लंघन कर रहा है, पुलिस विभाग की ओर से उसका चालान किया जाए, उसे मास्क उपलब्ध कराएं तथा लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए शिक्षित किया जाए।
उपायुक्त सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला संकट समन्वय समिति की बैठक में कोविड बचाव से संबंधित दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी इंस्टीडेंट कमांडर अपने एरिया में चेकिंग करें कि उनके एरिया से संबंधित पॉजिटिव मरीजों की स्थिति कैसी है तथा वे होम क्वारेंटाइन में ठीक प्रकार से रहे हैं या नहीं।
होम क्वारेंटाइन का पीरियड किए बिना बाहर तो नहीं आ रहे। इसके अलावा उनसे समय-समय पर फोन पर भी बात की जाए। उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने एरिया में बिना अनुमति के कोई भी सामाजिक व धार्मिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न होने दें।
किसी भी आयोजन के लिए अनुमति सशर्त दी जाए तथा अगर कोई आयोजक निर्धारित सावधानियों की अनुपालना नहीं करता तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। सभी कमांडर अपने एरिया पूरी फीडबैक रखें, सभी मामलों पर कड़ी निगाह रखें तथा बार-बार फॉलोअप करते रहें।
कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक तैयारी व प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि एसडीएम बल्लबगढ़ अपराजिता स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों के सहयोग से पॉजिटिव मरीजों के कॉनटेक्ट ट्रैसिंग के कार्य को मॉनिटर करेंगी। इसके लिए अधिक प्रभावित एरिया को भी चिन्हित कर लिया जाए।
सिविल सर्जन पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसी प्रकार इंडस्ट्री एसोसिएशन, उद्योग मालिक, श्रम विभाग, एचएसआईआईडीसी व नगर निगम संयुक्त प्रयास से जिला के सभी उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों व स्टाफ के कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। सभी कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसी हिदायतों की अनुपालना अवश्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस पॉजिटिव मरीज में 10 दिन से कोई लक्षण नहीं आ रहे हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। सिविल सर्जन मृत्य मामलों का विश्लेषण करें तथा इसकी दर को कम करने के उपाय किए जाएं।
पुलिस विभाग कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करे तथा संबंधित एरिया के एसीपी स्वयं विजिट करें। इस बैठक में डीसीपी मुख्यालय राजेश दुग्गल, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. पुनिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…