JEE Main परीक्षा आज से : महामारी कोरोना ने अर्थव्यवस्था के बाद सबसे अधिक प्रभाव यदि किसी के पर किया है तो वे है शिक्षा। जेईई मेन की परीक्षाएं आज से ऑनलाइन शुरू होने जा रही हैं। ये परीक्षाएं छह सितंबर तक चलेंगी और दो पालियों में होंगी। केंद्रों ने जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं छात्र भी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं।
कुछ समय से राजनितिक पार्टियां इस परीक्षा को रुकवाने में लगी हुईं थीं। कोरोना काल में पहली बार कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। आज से जेईई मेन की परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाने के लिए परीक्षा का स्वरूप बदला हुआ होगा और परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे।
महामारी ने सभी कुछ बदल के रख दिया है। पहली बार यह परीक्षा छह दिनों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद सेक्टर-20 स्थित ईऑन इंस्टीट्यूट, एबीसीडी एग्जामिनेशन सेंटर और जवाहर कॉलोनी स्थित एमवी पब्लिक स्कूल में केंद्र बनाए गए और जिला प्रशासन ने नायब तहसीलदारों को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

कोरोना वायरस के कारण देरी से हो रही परीक्षा से छात्रों में थोड़ा बहुत उत्साह है। केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को पानी की बोतल साथ ही लानी होगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक कक्षा में केवल 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…