किस्सा झारखंड में लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के सुंदरु गांव का है जहां एक गाय बछड़े को जन्म दिए बगैर दूध दे रही है। यह गाय मोहम्मद अब्दुल अहद नामक एक शख्स की है और उसने यह करिश्माई गाय का किस्सा खुद साँझा किया। एक बात और ऐसी है जिसे लेकर अब्दुल तो काफी खुश है पर गांववाले उतने ही अचरज में।
इतना तो अंदाज़ा आपको भी हो ही गया होगा कि यह कोई साधारण गाय नहीं है। इस गाय के बारे में और भी हैरान कर देनी वाली बात तो यह है कि यह गाय बिना बछड़े को जन्म दिए ही सुबह में पांच और शाम में तीन लीटर तक दूध दे रही है।
अब्दुल की माने तो कुछ दिन तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना ही न था पर जैसे जैसे गांव में यह बात फैली तो पहले तो गांववालों ने उसका विश्वास न किया और फिर बाद में दूर दूर से चल कर कुदरत के इस करिश्मे को देखने के लिए लालहित हो उठे।
गाय मालिक अब्दुल अहद ने बताया कि यह उनके घर की गाय की बछिया है, जिसने पहली बार 6 माह पहले गर्भधारण किया है और नियम के अनुसार इसे बच्चे को जन्म देने में 4 माह बाकी हैं। इस गाय का बछड़े को जन्म देने से पहले ही इतनी मात्रा में दूध देना अविश्वसनीय सा ज़रूर लगता मगर वास्तव में कलयुग में सतयुग की कामधेनु गाय पा कर अब्दुल खुद को खुशकिस्मत समझता है।
Written By – MITASHA BANGA
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…