फरीदाबाद। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एनएसयूआई ने छात्रों की दाखिले संबंधी मदद करने के लिए ऑनलाइन हेल्प डेस्क शुरू की है।
ऑनलाइन हेल्प डेस्क में छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है जिन नंबरों पर छात्र व्हाट्सएप्प या कॉल के माध्यम से दाखिला संबंधी जानकारी ले सकते हैं। इस हेल्प डेस्क का आयोजन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में किया जा रहा हैं।
एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने हेल्पडेस्क के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी, राज्यसभा सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी, एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के दिशानिर्देश पर छात्रों की मदद करने के लिए ऑनलाइन हेल्प डेस्क शुरू की हैं।
ऑनलाइन हेल्प डेस्क के लिए जारी किये गए नंबर इस प्रकार है:- 9050509509, 8814972615, 7042333903, 8076831623, 9311072960 9999799020 इन सभी नम्बरों पर व्हाट्सएप्प या फिर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
कृष्ण अत्री ने बताया कि एनएसयूआई एक ऐसा छात्र संगठन जो हमेशा छात्रों की मदद के लिए खड़ा रहता हैं। कोरोना काल में जब बाकी छात्र संगठनो के छात्रनेता अपने घरों में बैठे थे तब भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की परीक्षा रद्द कराने को लेकर लड़ाई लड़ी और उस संघर्ष की जीत भी हुई थीं।
उन्होंने बताया कि इस तरह की हेल्प डेस्क का आयोजन हर वर्ष किया जाता हैं लेकिन अबकी बार कोरोना महामारी फैली हुई हैं तो छात्र कॉलेज ना आकर अपने घरों से ही ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं इसलिए एनएसयूआई ने छात्रों के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क शुरू की हैं।
कृष्ण अत्री ने बताया कि अबकी बार उच्चतर विभाग ने दाखिला संबंधी कई बदलाव किये हैं। अबकी बार छात्रों को फॉर्म भरते समय ही पासपोर्ट साइज फ़ोटो, सिग्नेचर, 10वीं, 12 वीं की मार्कशीट की फ़ोटो, डोमिसाइल और जाति प्रमाणपत्र की ट्रांसेक्शन आईडी, चरित्र प्रमाण पत्र या स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की फ़ोटो अपलोड करनी होंगी नहीं तो फॉर्म नही भरा जाएगा।
उच्चतर विभाग ने आज यानी 7 सितंबर से सिर्फ स्नातक कक्षाओं के लिए दाखिले शुरू किये हैं जिसकी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 सितंबर हैं। 22 सितंबर से 25 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरीफाई तथा मैरिट लिस्ट की तैयारी की जाएगी और उसके बाद 26 सितंबर को पहली मैरिट लिस्ट आएगी और 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक पहली मैरिट लिस्ट वालों की फीस भरी जाएगी। दूसरी मैरिट लिस्ट 30 सितंबर को आएगी और 1 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक दूसरी मैरिट लिस्ट में आये छात्रों की फीस भरी जाएगी तथा 6 अक्टूबर को बची हुई सीटों के लिए ओपन कॉउंसलिंग की जाएगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…