बदल रही है लोगो की जरूरतें और साथ ही बदल रही है समय की तस्वीर।हर वो छीज आज लुप्त हो रही है जो कभी हुआ करती थी।फिर चाहे वो खाने पीने से जुड़ी कोई वस्तु हो या हो प्रकर्ति से जुड़ी।

आज इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि आपने हित के लिए प्रकर्ति को नष्ट करता जा रहा है।ऐसे कई पेड़ पौधे , कई जीव जंतु है जिन्हें हमारी आज की पीढ़ी बहुत कम देख पाती है और शायद आने वाली पीढ़ी कभी देख ही ना पाए ।
हाल ही में ऐसी ही खबर बल्लभगढ़ के की एक छोटी सी बस्ती से आई ,जिसमे बहुत कम पायी जाने वाली पक्षी बेहाल हालत म पायी गयी ।आपको बतादे की उस पक्षी का नाम हार्नबिल है ।जिसे प्रीति दुबे (animal activist)ने अपनी इंसानियत दिखाते हुए उस पक्षी को रेस्क्यू किया और उसकी जान बचाई ।हालांकि ये कार्य एनिमल हसबेंडरी के पास होता है ,लेकिन बार बार कॉल करने के बाद भी कोई जबाब न आने पर प्रीति दुबे ने खुद जाकर उस पक्षी को रेस्क्यू करने का कार्य किया ।
ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल एक बहुत बड़े आकार का पक्षी होता है, इसका आकार 37 इंच से लेकर 51 इंच तक हो सकता है इसके पंखों का फेलाव 60 इंच का होता है तथा इसका भार ढाई से 4 किलो के बीच पाया गया है, हॉर्नबिल की प्रजाति में यह सबसे भारी पक्षी होता है, मादा इंडियन हॉर्नबिल नर से छोटी होती है जिसकी आंखें नीली सफेद होती है नर पक्षी की आंखें लाल रंग की होती है
ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल की सबसे अजीब विशेषता इसकी बड़ी चोंच के ऊपर सर पर स्थित पीले केसरिया लाल रंग की टोपी जैसी संरचना होती है, जिसकी वजह से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है, मादा पक्षी में इस टोपी का रंग पीछे की तरफ लाल होता है, इसके पंखों के फड़फड़ाने की आवाज बहुत तेज होती है जब यह उड़ान भरता है तो इसकी आवाज बहुत दूर से सुनी जा सकती है. यह जंगलों के ऊपर उड़ते हैं ।https://twitter.com/preetid23245746/status/1302176428885078016?s=20
य एक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ भारत मे पायी जाती है, इस का हिंदी नाम धनेश पक्षी है तथा इसका वैज्ञानिक नाम Buceros bicornis है ।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…