हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा सितम्बर-2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। अब परीक्षार्थी 13 सितम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2020 के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 3 सितम्बर, 2020 तक कम्पार्टमेंट,
आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय हेतु आवेदन नहीं कर पाए थे तथा ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा आवेदन किया गया था परंतु ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे,
वे परीक्षार्थी 9 सितम्बर से 13 सितम्बर, 2020 तक बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन/पुन: जांच उपरांत परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट एवं उत्तीर्ण घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी भी 13 सितम्बर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा सितम्बर-2020 के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी भी निर्धारित तिथि तक आवेदन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा अपना आवेदन व शुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ही किया जाना है। आवेदन फॉर्म व शुल्क जमा करवाने उपरान्त केवल अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही अपना आवेदन फॉर्म एवं अन्य दस्तावेज कि हार्ड कॉपी सहायक सचिव (सैकण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,
भिवानी के नाम समय रहते भेजना सुनिश्चित करे तथा शेष परीक्षार्थी आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दी गई ई-मेल/हेल्पलाईन नंबर 01664-254300, 254308 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…