फरीदाबाद, 12 सितम्बर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विवेकानंद मंच द्वारा ‘विश्व बंधुत्व दिवस’ के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। विश्व बंधुत्व दिवस का आयोजन स्वामी विवेकानंद द्वारा अमेरिका के शिकागो में 1893 को विश्व सर्वधर्म सभा में दिए गए यादगार भाषण की स्मृति में किया जाता है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय कुमार मुख्य व्यक्ता रहे तथा उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों तथा आदर्शों की वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिकता से युवा पीढ़ी को अवगत करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम कोे संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है और युवाओं को उनके जीवन प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानंद मंच के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न सामाजिक सरोकार की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंच की वेबसाइट का अनावरण भी इस दौरान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की विषय-वस्तु पर लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। लेखन प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राची ने पहला, अनुराग ने दूसरा और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की मानसी ने पहला, मार्गरीटा कॉलेज की निहारिका ने दूसरा और दिल्ली विश्वविद्यालय की रीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…