फरीदाबाद में लगातार महामारी कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। महामारी की ख़बरों से फ़रीदाबादवासी चौतरफा घिरे हुए हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में बनने वाले उत्तर भारत सबसे बड़े कंवेंशन सेंटर के लिए अगले महीने टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। कुछ दिनों पहले विज्ञान भवन के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी।
कोरोना को हमें पस्त करना है। लेकिन विज्ञान भवन के जोइनिंग प्लान मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि आर्किटेक्ट को विज्ञान भवन के अंडर बजट रखते हुए इसमें फाइनल डिजाइन तैयार करने को कहा गया है।
महामारी कोरोना के कारण हर जगह दुखी ख़बरें थी लेकिन इस से कुछ खुशखबरी मिली है। इसका जोइनिंग प्लान भी तैयार कर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। कुछ समय पहले 378 करोड़ रुपये का एस्टिमेट मंजूर किया हुआ है।
पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए सभी जानकारियां लेकर आता है। आपको बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 में लगभग 8 एकड़ जमीन पर कंवेंशन सेंटर बनना है। विज्ञान भवन के नाम से बनने वाले इस कंवेंशन सेंटर में 3 बड़े सभागार के साथ मल्टिपरपज हॉल, 2 हजार गाड़ियों की बेसमेंट पार्किंग के साथ 100 कमरों वाला एक होटल भी तैयार किया जाएगा, जिसमें फाइव स्टार की सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।
फरीदाबाद की ख़बरें हो या कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी हम अपने पाठकों के इसमें बहुत कार्य करते हैं। इस प्रोजेक्ट्स में 100 कमरे बनाए जाएंगे। प्रॉजेक्ट ओवर बजट न हो जाए, इसलिए अधिकारियों ने इसके निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। इस भवन में ऑफिस साइट भी तैयार करने की योजना है, जिन्हें किराए पर दिया जा सके। पूरे विज्ञान भवन में लगभग 40 लिफ्टें लगाई जानी हैं, लेकिन पहले चरण में 20 से 25 लिफ्टें ही लगाने पर विचार हो रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…