फरीदाबाद में आए दिन करंट के झटके लगने से लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। क्षेत्र के उद्योगिक गढ़ एनआइटी में मंगलवार रात दर्दनाक हादस हुआ। रिहायशी क्षेत्र पांच नंबर के एम ब्लाक निवासी रंगमंच कलाकार रोहित बतरा का हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से निधन हो गया।
रोहित अपने मकान की छत पर रात 9 बजे मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करते हुए टहल रहे थे। इस दौरान हाईटेंशन लाइन ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया। पड़ोस की छत पर जो व्यक्ति मौजूद था उसने हादसा होता देख शोर मचाया।
शोर सुनकर छत पर पहुंचे स्वजनों ने देखा कि रोहित का शरीर करंट लगने से पूरी तरह झुलस चूका है। रोहित को राजकीय बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि रोहित एक प्रखर रंगकर्मी थे।
वह कई वर्षों से पांच नंबर में श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंच पर रामलीला मेें सीता की भूमिका निभा रहे थे। रोहित अपने पीछे अपनी पत्नी गुनगुन व तीन वर्षीय बेटी श्रेया को छोड़ कर गए हैं। रोहित के दो भाई मनीष और साजन बतरा भी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
कुछ दिन पहले भी एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत की खबर सामने आई थी। करंट का झटका लगने से बच्चे की मृत्यु हुई थी। खेलते दौरान मासूम ने इंच टेप से लोहे की तार पर प्रहार किया था जिसके चलते बच्चे को झटका लगा और उसकी मृत्यु हो गई। बच्चे की मौत के हादसे के कुछ दिन बाद ही रोहित की भी करंट का झटका लगने से मौत हो गई।
ऐसे में करंट से बढ़ रही मौत की घटनाओं पर विराम लगना अनिवार्य है। फरीदाबाद के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर बिजली की तारों का जंजाल बिछा हुआ है। इन बिजली की तारों पर न कोई रबर लगाया गया है न कोई प्लास्टिक के पाइप से इन्हे कवर किया गया है।
ऐसे में करंट लगने की घटनाएं आम हो रखी है। रोज आ रही मौत की खबरों पर विराम लगना अनिवार्य है। प्रशासन को जल्द से जल्द बहेतर कदम उठाने की जरूरत है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…