केंद्र सरकार ने जल दोहन को रोकने के लिए जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत जिले के 155 गावों में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पेयजल उपलब्ध करने .योजना के अंतर्गत पहले चरण में 32 गावों में काम शुरू हो चुका है। हर घर में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। 3 गावों को छोड़कर सभी गावों के स्वच्छ जलपूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग ने टेंडर कर दिए हैं।
अब तक किसी भी गांव में ग्रामीणों को हर घर में पीने का पानी की 55 लीटर प्रति व्यक्ति आपूर्ति नहीं की जा रही है। अभी तक ज़्यादातर गावों में 40 लीटर पानी प्रति व्यक्ति आपूर्ति ही हो प् रही है। इसमें भी ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं को भी पानी पिलाया जाता है।
योजना 16.89 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। जिसके अनुसार गावों में पीने के पानी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है और पाइपलाइन के ज़रिये सभी घरों में यह पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। केंद्र सरकार इस बात का भी विशेष ध्यान रखेगी कि सभी घरों में इस पाइपलाइन पहुंचे।
योजना से जल संरक्षण भी होगा। अभी तक हर घर में पीने के पानी का कनेक्शन न होने के कारण ज़्यादातर ग्रामीण खुले में पानी बहते रहते हैं। कई सार्वजनिक कनेक्शन से पानी बेहटा रहता है जिससे पानी की बहुत बर्बादी होती है। इस बर्बादी पर नियंत्रण करने के लिए जब घरों में कनेक्शन लग जाएंगे, तो कोई भी व्यक्ति पानी को व्यर्थ में नहीं बहाएगा क्यूंकि पानी का बिल लिया जाएगा। हर व्यक्ति उतना ही प्रयोग करेगा जितनी उसको आवश्यकता होगी। इस प्रकार पानी का भी संरक्षण होगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…