हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने आज कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा कस्बे के मॉडल टॉउन क्षेत्र की 5 सडक़ों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इन सडक़ों के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 27 लाख रुपये व्यय होंगे व निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा होगा।
खेल राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि शहर के मॉडल टॉउन के साथ-साथ अन्य जगहों पर सडक़ों और विकास कार्यों का काम तेजी के साथ चल रहा है। इन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष रखा जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं पाई जानी चाहिए और निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा किया जाये।
खेल राज्यमंत्री ने कहा कि पिहोवा के मॉडल टॉउन के लोगों ने सरकार के समक्ष सडक़ों के निर्माण की रखी थी। इसलिए इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया था और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मॉडल टॉउन की सडकों का निर्माण करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि सरकार पिहोवा हलके में शहरों के सभी वार्डो और प्रत्येक गांव में ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ की नीति को अपनाकर काम कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं और गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जा रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…