देश में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू लाकडाउन
में गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन पूरी लगन से जुटे हुए हैं।
इसी कड़ी में सेक्टर-9 निवासी समाजसेवी किरणपाल सिंह ने जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आज सेक्टर-12 में करीब 50 मजदूर परिवारों को सूखे राशन का वितरण किया, जिसमें 5 किलो आटा, दो किलो चावल, दाल, नमक व तेल शामिल था। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार व सहायक पुरुषोत्तम सैनी तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य रमेश गोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर समाजसेवी किरणपाल सिंह ने कहा कि वे भविष्य में भी गरीब व जरूरतमंदों की मदद को इसी प्रकार आगे बढ़कर प्रयास करते रहेंगे।
उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया कि कोरोना पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि लोग लाकडाउन का ईमानदारी से पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। बार-बार साबुन की टिकिटया से अपने हाथों को धोते रहें और सैनेटाइजर करते रहे और घरों में भी कम से कम एक-एक मीटर के फासले पर दूरी बनाकर बैठें क्योंकि बचाव में ही बचाव संभव है। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने इस कार्य की सराहना करते हुए आशा की कि अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों को भी जरूरतमंदों व गरीब लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। रेडक्रास सोसायटी सभी प्रकार से लोगों की मदद को पूरी तरह प्रयासरत है और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जागरूकर रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी अब पूरे फरीदाबाद में फैलता जा रहा है। लेकिन इसी बीच कुछ…
फरीदाबाद NIT 3 में स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आ रहे मरीजों को…
हरियाणा में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई…
हरियाणा में लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से बड़ी राहत मिल रही…
फरीदाबाद में अब प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम बड़े कदम उठाती हुई नजर आ…
फरीदाबाद में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के चलते सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को पकड़…