Categories: Press Release

हरियाणा में हुए लाठीचार्ज पर JJP पार्टी ने मांगी माफी, किसानों पर नहीं देवीलाल परिवार पर चली लाठी

जननायक जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ थी, हमेशा साथ रहेगी और हमारे लिए किसानों के हित हमेशा सर्वोपरी हैं। किसानों पर कोई लाठी चली है तो वह उन किसानों पर नहीं बल्कि जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जी के परिवार पर चली है। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। दिग्विजय ने कहा कि लाठी लगने वाले किसानों से जेजेपी माफी मांगती है।

उन्होंने कहा कि हमारा जन्म भी किसान परिवार में हुआ और उनकी पीड़ा व समस्याओं को भली-भांती समझते है। वहीं दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हुड्डा एंड कंपनी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की साजिशें कर रही है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि लाठीचार्ज में अगर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कोई रोल है तो वे साबित करके दिखाएं।

हरियाणा में हुए लाठीचार्ज पर JJP पार्टी ने मांगी माफी, किसानों पर नहीं देवीलाल परिवार पर चली लाठीहरियाणा में हुए लाठीचार्ज पर JJP पार्टी ने मांगी माफी, किसानों पर नहीं देवीलाल परिवार पर चली लाठी

दिग्विजय चौटाला ने किसानों के मुद्दे को लेकर स्पष्ट किया कि जेजेपी पूरी तरह किसानों के साथ है और किसान की फसल का एमएसपी बरकरार रहेगा, इसको लेकर किसानों को गुमराह और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि हमने सबसे पहले किसानों पर लाठीचार्ज की वीडियो देखने के बाद घटना को गलत बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने यह भी स्पष्ट किया था कि जिसने भी किसानों पर लाठीचार्ज के आदेश दिए, उसकी जांच होनी चाहिए।

बहकावें में न आएं किसान, फसल पर एमएसपी रहेगा बरकरार – दिग्विजय

दिग्विजय ने कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है जबकि केंद्र व राज्य सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि किसानों की फसल पर न्यूतम समर्थन मूल्य अनुसार खरीदने की नीति बरकरार रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 25 सितंबर को जब धान की फसल की खरीद होगी तब यह स्पष्ट हो जाएगा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेश सरकार की किसानों को लेकर क्या नीयत है। दिग्विजय ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ की खातिर भोले-भाले किसानों को भ्रमित कर रहे है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि के बहकावे में ना आएं, सरकार किसानों के हित में है।

एक अन्य सवाल के जबाव में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान पर कोई लाठी चली है, चाहे वह किसान कांग्रेस समर्थित हो या अन्य कोई, उस पर चलने वाली लाठी स्व. चौधरी देवीलाल के परिवार यानी कि हम पर चली है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर पीड़ा को हम अच्छी तरह से समझते है इसलिए जिन किसानों पर लाठी चली है वे उनसे माफी मांगते है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सरकार पूरी तरह गंभीर है, जो हुआ वो गलत हुआ और जिसने किया उसका पता लगाया जा रहा है।

हुड्डा एंड कंपनी दुष्यंत को बदनाम करने की रच रही साजिश – दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने इस विषय पर विपक्ष द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बारे दुष्प्रचार करने पर उनसे पूछा कि क्या किसानों पर लाठी दुष्यंत चौटाला ने चलाई थी ? उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की घटना को लेकर दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की साजिश की जा रही है जबकि इसके पीछे उनका कोई रोल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके समर्थक निरंतर यह दुष्प्रचार कर रहे है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लाठीचार्ज में अगर उपमुख्यमंत्री का कोई रोल है तो कांग्रेस साबित करके दिखाएं ।

वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने किसानों को विश्वास दिलाया कि जेजेपी अपने वादों को सरकार के साथ मिलकर किसानों की प्राथमिकता के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से पूरा करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, युवाओं समेत प्रत्येक वर्ग के हित में गठबंधन सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

पत्रकारों द्वारा जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली को लेकर किए गए सवाल के जबाव में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी पार्टी एक परिवार की तरह है और हम मिल बैठकर आपस में बातचीत करेंगे। उन्होंने टोहाना के संदर्भ में विधायक देवेंद्र बबली द्वारा उठाए गए मामलों को जायज़ ठहराया।

इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रणधीर चीका, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल आदि मौजूद रहे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh
Tags: politics

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 month ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 month ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 month ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 months ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 months ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 months ago