एनआईटी क्षेत्र में अवैध रूप से चलने वाले ट्यूबवेल और आर ओ प्लांट सील कर दिए गए हैं। नगर निगम ने इन सभी अवैध रूप से चलने वाले आरओ प्लांट के खिलाफ कड़ी कार्र्यवाही करते हुए इन्हे बंद करवाने का फैसला लिया।
निगम द्वारा लिए गए इस फैसले से गुस्साए आरओ प्लांट के मालिकों ने हड़ताल कर दी। इससे पहले डीसी ने भी अवैध तरीके से चलने वाले इन आरओ प्लांट को बंद करने के निर्देश दिए थे।
बता दें कि लोगों को अब पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। जनता के पास पीने के लिए भी पानी की उपलब्ध नहीं है। इन्ही परेशानियों के चलते लोगों को पानी ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है।
तीन दिन से पानी की परेशानियों के चलते लोगों को 10 से 12 रूपये में मिलने वाली पानी की बोतल को 20 से 25 रूपये में खरीदना पड़ रहा है। एनआईटी क्षेत्र में लोगों को पेयजल से जुडी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि फरीदाबाद क्षेत्र में बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जहां पर अवैध रूप से आरओ प्लांट को लगाया गया है। बड़े बड़े पानी के टैंकरों से उन सभी इलाकों में पानी पहुंचाया जाता हैं जहाँ पर पानी की किल्लत है।
पानी के इन टैंकरों के जरिए ब्लैक में पानी बेचा जाता है। यह टैंकर बडख़ल व एनआईटी क्षेत्रों से दिल्ली के रिहायशी इलाकों तक पानी बेचते हैं। निगम ने पानी के लेवल को नीचे जाता देख इस मामले में कार्र्यवाही करना मुनासिब समझा।
निगम बोर्ड की माने तो यह आरओ प्लांट संचालक अपने हिसाब से पानी को मेहेंगे दामों में जनता तक पहुंचाते हैं और फरेब करते हैं। ऐसे में इन सभी के खिलाफ कार्र्यवाही करना जरूरी था।
अब देखना जरूरी होगा कि जिस तरीके से जनता को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है नगर निगम द्वारा आला कदम उठाए जाएंगे या नहीं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…