कंगना रनौत और अनुराग कश्यप में ट्वीटर वॉर
कंगना रनौत मुंबई से हिमाचल लौट चुकी हैं लेकिन उनका रण अभी जारी है। बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर कंगना ने जया बच्चन को जवाब दिया तो उर्मिला कूद पड़ीं। फिर जुबानी जंग दोनों के बीच छिड़ गई और अब इसमें फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हो गई है। कंगना के एक ट्वीट पर अनुराग ने तंज किया तो दोनों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया और कंगना ने अनुराग की गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली।
मणिकर्णिका में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली कंगना निजी जिंदगी में भी किसी योद्धा की तरह सबको ललकारती दिख रही हैं। बॉलिवुड से लेकर सियासी जगत की हस्तियों से उन्होंने पंगा ले रखा है। उनसे तकरार को लेकर कंगना लगातार सुर्खियों में हैं।
ट्विटर पर ज्यादा ही एक्टिव रहने वाली कंगना की जंग इस बार फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से है। बहस की शुरूआत तब हुई जब अनुराग कश्यप ने कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर तंज कस दिया। दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद ।
इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना से पंगा ले लिया। ये जानते हुए भी कि, कंगना को जो छेड़ दे उसे वो छोड़ती नहीं हैं। अनुराग कश्यप ने लिखा बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद ।
अब कंगना कहां चुप होकर बैठने वाली है उन्होंने जब पलटवार किया तो अनुराग कश्यप को मंदबुद्धि तक बता दिया। कंगना ने लिखा ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेल्स चाहिए। हाहाहा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्स को लिटरली लेने लगे। इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।
ये ट्वीट वॉर तेज होता जा रहा है। अनुराग जहां कंगना को पहले चीन मुद्दे पर ललकार चुके थे तो वहीं, अब बेरोजगारी के मुद्दे पर खींच लाए। कंगना के जवाब में अनुराग ने ट्वीट किया तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन। हर कही बात भी metaphor है। हर इल्ज़ाम metaphor है। इतना metaphor दे मारा है तुमने Twitter पे कि जनता,बेरोज़गारी generator को तुम्हारा dialogue राइटर कहने लग गयी है। जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो।
अनुराग कश्यप का ये कंगना पर एक और करारा तंज था। कंगना ने इसका भी कड़ा जवाब दिया और कहा कि, शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है अनुराग हल्दी का गर्म दूध पीकर सो जाएं।
ओह ‘मैं देख रही हूं कि आप यहां शर्मिंदा हो रहे हैं, शायद ही कोई मतलब हो, वैसे भी इसे और खराब नहीं बनाना चाहती। मैं पीछे हटती हूं, बुरा मत मानो दोस्त कृपया गर्म हल्दी वाला दूध पीओ और सो जाओ, कल एक नया दिन है.’
तो वहीं, अनुराग कश्यप पर पायल घोस नाम की अभिनेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। तो इन दिनों ट्वीटर पर वॉर करने वाली कंगना ने भी इस मुद्दे में कबदना जरूरी समझा। उन्होंने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली लेकिन, अनुराग ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…