प्यार करने वाले बस प्यार करते हैं, उम्र नहीं देखते यह बात तो अक्सर आपने सुनी ही होगी लेकिन इस प्यार की डगर पर कोण सच्चा प्यार करता है और कौन धोखा देता है यह कह पाना काफी मुश्किल है और जब तक इंसान की आँखें खुलती है, तब तक काफी देर हो गई होती है। प्यार के झूठे वादों और इकरार की कहानी है 68 साल की बेथ हैनिंग की। दादी बनने की उम्र में अपने से 30 साल छोटे शख्स से प्यार कर बैठी बेथ हैनिंग आज खुद को कोस रही हैं।
दरअसल, उम्र के उस पड़ाव पर जब वो अकेली हो गई थी और अपने पोते-पोतोयों के साथ जीवन बिताने जा रही थी, तब उसकी जिंदगी में उससे आधी उम्र का एक शख्स आया। उसने महिला से शादी की। लेकिन कुछ ही दिनों में उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद महिला को अहसास हुआ कि बुढ़ापे में उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। प्यार और धोखे की अपनी कहानी महिला ने खुद ही दूसरों के साथ शेयर किया। यूके में रहने वाली 68 साल की बेथ हैनिंग ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए धोखे की कहानी शेयर की। महिला ने बताया कि पहले जब वो सुनती थी कि कैसे बुजुर्ग महिलाओं को जवान लड़कों से प्यार हो जाता है, तो वो उनका मजाक बनाती थी।
बेथ हैनिंग एक सोशल वर्कर है। फेसबुक पर उसकी मुलाक़ात घाना में रहने वाले एक शख्स से हुई। 30 साल के रॉडनी घाना में म्यूजिक कॉन्सर्ट करता था। साथ ही वो भी सोशल वर्क से जुड़ा था। बेथ हैनिंग घाना के लोगों के लिए भी फंड जुटाती थी। इस कारण बेथ की मुलाक़ात रॉडनी से हुई और फिर बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ।
दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती चली गयीं और इसी दौरान एक शाम रॉडनी ने कॉन्सर्ट में सबके सामने बेथ को प्रपोज किया, जिसके बाद वहीं दोनों ने शादी कर ली। बेथ के बच्चे इस शादी से खुश नहीं थे। लेकिन अकेलेपन से परेशान बेथ ने फिर भी रॉडनी से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद रॉडनी बेथ के साथ यूके आ गया।
बेथ ने ये भी बताया कि शादी से पहले रॉडनी ने उससे अपनी उम्र भी छिपाई थी। उसने खुद को 40 का बताया था लेकिन शादी में पता चला कि वो 30 का है। आखिरकार बेथ ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। लेकिन तलाक तक मामला जाते-जाते बेथ 17 लाख के कर्ज में डूब गई। बेथ ने रॉडनी को पैसे दिए और उसपर काफी पैसे उड़ाए। तलाक के प्रॉसेस में भी पैसे अलग खर्च हुए। अब बेथ सिर्फ इस रिश्ते को खत्म कर अपने बच्चों के साथ आराम से रहना चाहती है। बेथ ने दूसरी महिलाओं से भी इस तरह के धोखे से दूर रहने की अपील की।
Written By- MITASHA BANGA
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…