अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने और देश का नाम रोशन करने में जो अंदरूनी खुशी मिलती हैं। वह भावना एक सेना में भर्ती आर्मी मैन से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता। जहां एक तरफ देश के युवा नशे की लत और गलत आदत का शिकार हो रहे हैं।
वहीं अब भी कुछ ऐसे युवा है जो इन सब को दरकिनार कर अपने देश और माता पिता के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं, उनका नाम रोशन करना चाहते हैं। भारतीय सेना में जाना चाहते हैं। ऐसे में युवाओं कोो आगे करते रहने की जरूरत होती है अभिप्रेरणा की।
इस कार्य को करने में पृथला के विधायक नयन पाल रावत अपना भरपूर और बखूबी योगदान दे भी रहे हैं। दरअसल, इन दिनों विधायक नयनपाल रावत ना सिर्फ अपने विधानसभा के युवाओं को स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बल्कि वह सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को अभिप्रेरित करने के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है।
कंधे से कंधा मिलाने का तात्पर्य यह है कि जो भी युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है वह सभी सुबह सुबह उठकर जोगिन करते हैं एक्सरसाइज करते हैं और लंबी लंबी दौड़ लगाते हैं,
और उसी वक्त अब विधायक नयनपाल रावत भी युवाओं के साथ उन्हें अभिप्रेरित करने के लिए उनके सपने को पूरा करने के लिए उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं, और उनके साथ सुबह उठकर उनके द्वारा की जा रही है प्रैक्टिस में अपना भी पूरा सहयोग देते हैं, ताकि युवा अपने जज्बे को और अधिक बढ़ा सके।
वहीं इस पूरी प्रक्रिया में विधायक नयनपाल रावत का कहना है कि जैसे एक माता-पिता अपने बच्चों को सिखाते हैं उनका साथ देते हैं ताकि बच्चा अपने सपनों को पूरा कर सकें। इसके लिए जरूरी होता है माता-पिता को अपने बच्चे को सहयोग करना। उसे समझाना।
समय-समय पर उससे बातें करना और उसके सपने को पूरा करने में हो रही दिक्कतों के बारे में वार्तालाप करना। ऐसे ही पृथला विधानसभा उनका परिवार है और उनके परिवार के हर एक व्यक्ति की परेशानियों का समाधान करना,
उन्हें प्रेरित करना एक परिवार के मुखिया होने के नाते और विधायक होने के नाते उनका फर्ज है। जिसके लिए वह कभी पीछे नहीं हटेंगे, और खासकर युवाओं के लिए अपना पूरा सहयोग करने के लिए हमेशा आगे रहेंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…