Categories: FaridabadGovernment

निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का कब्जा, बेड के लिए मची अफरातफरी

वहीं अगर निजी अस्पतालों की बात करें तो ज्यादातर में कोविड के लिए आरक्षित किए गए सभी बेड फुल हो चुके हैं। आईसीयू के बेड भी खाली नहीं हैं। उधर, जिले के कोविड अस्पताल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कहने को 510 बेड कोविड मरीजों के लिए हैं, मगर यहां भी आधे से ज्यादा बेड फुल हो चुके हैं। ऐसे में ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में ही भेजा जा रहा है।

अस्पतालों में बेड की मौजूदा स्थिति

सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में बुधवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 1590 है, जबकि उपचार के लिए आरक्षित बेड की संख्या सरकारी और निजी स्तर पर मिलाकर महज 1787 है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिहाज से अस्पताल इलाज योग्य माने जाने वाले मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है।

निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का कब्जा, बेड के लिए मची अफरातफरी

अस्पतालों में बेड की मौजूदा स्थिति

अस्पताल का नाम कोविड के लिए कुल आरक्षित बेड भरे बेड खाली बेड
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज 510 320 190
एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल 25 25 00
एशियन अस्पताल 97 87 10
मेट्रो अस्प्ताल 40 30 10
सर्वोदय अस्पताल 90 90 00
क्यूआरजी अस्पताल 102 102 00

20 फ़ीसदी मरीजों को छोड़ अन्य है होम आइसोलेट

होम आइसोलेशन पर भेजे जा रहे ज्यादातर संक्रमित
जिले में मिलने वाले कुल कोरोना संक्रमितों में से 20 फीसदी ही अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। अन्य होम आइसोलेशन में हैं। उपचाराधीन मरीजों की एवज में भी जिले की स्वास्थ्य सेवा इंतजाम नाकाफी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1787 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। गंभीर रूप से संक्रमितों के लिए 202 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) के बेड आरक्षित हैं। इसमें से फिलहाल 69 रिक्त हैं। अन्य पर गंभीर मरीज उपचाराधीन हैं। वेंटिलेटर सुविधा युक्त 110 बेड आरक्षित हैं। इसमें से 85 फिलहाल रिक्त हैं।

सेक्टर -16 स्थित, क्यूआरजी हेल्थ सिटी अस्पताल के वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज छाबड़ा बताते है कि अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 80 बेड रिजर्व हैं। इसके अलावा 24 बेड आईसीयू में हैं। लगभग सभी बेड फुल हैं। इसमें कुछ जिले तो कुछ बाहरी जिलों के भी मरीज भर्ती हैं। मरीजों के स्वस्थ होने के अनुसार बेड खाली होते रहते हैं। कोरोना से बचाव के लिए अस्पताल कोविड जोन अलग बनाया हुआ है।

सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के मेडिकल प्रशासक डॉ . सौरभ गहलौत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नियमों के तहत ही अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 90 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें 15 बेड आईसीयू के भी शामिल हैं। मौजूदा समय में सभी 90 बेड फुल हैं। अस्पताल में कोविड के लिए अलग ग्रीन जोन बनाया हुआ है। कोविड मरीजों के आने और जाने का रास्ता बिल्कुल अलग है। कोविड मरीजों के इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाली पीपीई किट को उचित तरीके से नष्ट किया जाता है।

रणदीप पुनिया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में से बेहद कम ही अस्पताल इलाज योग्य हैं। गैर लक्षण वाले मरीज सावधानी बरतने पर घर पर ही स्वस्थ हो सकते हैं। ऐसे मरीजों को विभाग होम आइसोलेशन में ही सर्विलांस पर रखता है। परेशानी होने पर हर मरीज की इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

डॉ. रामभगत (जिला कोविड नोडल अधिकारी) बताते है कि जिले में कोरोना को लेकर भयावह स्थिति है। रोजाना 200 नए मरीज आते हैं तो उनमें से 30 से 40 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है।

deepika gaur

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago