आखिर क्यों हर 12 साल में शिवजी के इस मंदिर में गिरती है आकाशीय बिजली

हर 12वें साल शिव मंदिर में ऐसा क्यों है होता, ये बात तो कुदरत या फिर खुद भगवान शिव जानते हैं। लेकिन इतना ज़रूर है कि इस मृत्युलोक में रहने वालों के लिए ये किसी रहस्य से कम नहीं। और जैसा शिव मंदिर में होता है उससे किसी को कोई हानि नहीं होती है और नाही मंदिर को ही कोई नुकसान पहुंचता है, इसे तो धरतीवासी चमत्कार ही कहते हैं।

देखिए जो चीज़ इंसान की पहुंच से परे होती है उसे इंसान या तो जादू मानता है या फिर कोई चमत्कार। क्योंकि इंसान की सोच से परे जो कुछ भी घटता है लोग उसे भगवान की कृपा या फिर ईश्वर की लीला ही मानते हैं। अब हम जिस शिव मंदिर का ज़िक्र आपके सामने करने जा रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद आपके मन में कई सवाल घर कर जाएंगे।

आखिर क्यों हर 12 साल में शिवजी के इस मंदिर में गिरती है आकाशीय बिजलीआखिर क्यों हर 12 साल में शिवजी के इस मंदिर में गिरती है आकाशीय बिजली

क्योंकि इस शिव मंदिर में हर 12 साल में आकाशीय बिजली ज़रूर गिरती है। बतादें कि देशभर में शिव के कई मंदिर हैं और सभी की अपनी अनोखी विशेषता है। एक ऐसा ही अनोखा शिव मंदिर है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के मिलन के पास स्थित बिजली महादेव का मंदिर, इस मंदिर पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है।

हालांकि बिजली गिरने के बाद भी मंदिर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। बतादें कि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक ये मंदिर जिस घाटी पर बसा है, वो सांप के रूप में बना हुआ है। दरअसल भगवान शंकर ने इस सांप का वध किया था।

इस अनोखे मंदिर पर हर 12 साल में एक बार खतरनाक आकाशीय बिजली ज़रूर गिरती है। हालांकि बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। शिवलिंग खंडित होने के बाद भी यहां के पंडित पूजा जारी रखते हैं। यहां के मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मरहम के तौर पर मक्खन लगाते हैं, जिससे की महादेव को इस दर्द से राहत मिल सके।

पौराणिक कथा के अनुसार बताया जाता है कि भगवान शिव ने कुलान्त का वध करने के बाद इन्द्र से कहा कि वो हर 12 साल में वहां पर बिजली गिराएं। ऐसा करने के लिए भगवान शिव जी का ये उद्येश था कि, जिससे जन-धन की हानी न हो।

भगवान खुद बिजली के झटके को सहन कर अपने भक्तों की रक्षा करते रहें। कहा जाता है कि भगवान शिव की लीला अपरंपार होती है और इनकी लीला का ना तो कोई जान पाया है और नाही समझ पाया है। लेकिन कहा ये भी जाता है कि जो भी भक्त अपने आराध्य शिव की पूरी निष्ठा और श्रद्धा को साथ पूजा करते हैं तो उनकी मनोकामना ज़रूर पूरी होती है।

इसी के साथ आराध्य शिव अपने भक्तों की रक्षा भी करते हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण ये भगवान का शिव मंदिर है। वरना हम सभी जानते हैं कि जहां आकाशीय बिजली गिरती है सब-कुछ नष्ट कर देती है। लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं होता है और सबसे बड़ी बात ये कि ये आकाशीय बिजली सिर्फ और सिर्फ मंदिर पर ही पड़ती है। अजब-गज़ब लीला है नटराज भोलेनाथ की।

Pehchan Media

Published by
Pehchan Media

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

4 days ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

4 days ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

5 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 week ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago