भाजपा बरोदा विधानसभा पर कभी नहीं लहरा पाई अपना परचम इस उम्मीदवार पर खेलेंगी दांव .हरियाणा राज्य के निर्माण के बाद हुए पहले चुनाव में गठित बरोदा विधानसभा 1976 से अब तक 2019 तक भाजपा अपने पैर नहीं जमा पाई है अक्तूबर 2019 में विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को जीत नहीं मिली है आखिरकार भाजपा ने जेजेपी का हाथ थामा और गठ बंधन की सरकार बनाई। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने और दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने.
हरियाणा बनने के बाद जाट बाहुल बरोदा विधानसभा क्षेत्र में कभी उपचुनाव नहीं हुआ। विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन हो जाने के बाद पहली बार बरोदा हलका के मतदाता उपचुनाव का सामना करेंगे। चुनाव कब होगा,
इसका कार्यक्रम भविष्य में चुनाव आयोग द्वारा ही जारी किया जाएगा। इस क्षेत्र भूपेंद्र हुड्डा के प्रभाव वाला हलका है। इसलिए श्रीकृष्ण हुड्डा हल्के से लगातार 3 बार विधायक बनें। उनके निधन के बाद बरोदा हलके पर उपचुनाव होना तय है।
हरियाणा के सोनीपत के बरोदा विधानसभा का इतिहास अनोखा हैं 1967 से लेकर 2019 तक अभी तक इस सीट पर बीजेपी एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैं. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार हैं. अप्रेल 2020 में कांग्रेस के विधायक श्री कृष्ण हुड्डा का निधन हो गया. वह बरोदा से तीन बार लगातार विधायक चुने गये. कृष्ण हुड्डा 2009 , 2014 और 2019 में बरोदा से विद्यायक चुने गये.
1967 में बरोदा विधान सभा से कांग्रेस पार्टी के R. DHARI ने चुनाव जीता
1968 में बरोदा विधान सभा से विशाल हरियाणा पार्टी के श्याम चंद ने चुनाव जीता
1972 में बरोदा विधानसभा से श्याम चंद कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीते
1977 में बरोदा विधानसभा से भले राम जनता पार्टी से चुनाव जीते
1982 में बरोदा विधानसभा से भले राम लोकदल पार्टी से चुनाव जीते
1987 में बरोदा विधान सभा से किरपा राम लोकदल पार्टी से चुनाव जीते
1991 में बरोदा विधानसभा से रमेश कुमार खटक जनता पार्टी से चुनाव जीते
1996 में बरोदा विधानसभा से रमेश कुमार खटक समता पार्टी से चुनाव जीते
2000 में बरोदा विधानसभा से रमेश कुमार खटक इंडियन नेशनल लोकदल से चुनाव जीते
2005 में बरोदा विधानसभा से रामफल इंडियन नेशनल लोकदल से चुनाव जीते
2009 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी के श्री कृष्ण हुड्डा बरोदा विधानसभा से चुनाव जीते
2019 बरोदा विधानसभा चुनाव
2019 विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा चुनाव जीते थे वही बीजेपी के योगेश्वर दत 4 हजार वोटो से चुनाव हारे थे. श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अब बरोदा में उपचुनाव जल्द ही होने वाले हैं. किसी भी समय बरोदा उपचुनावो की तारीखों की घोषणा हो सकती हैं. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए कमर कस ली हैं. बीजेपी की तरफ से अबकी बार फिर योगेश्वर दत्त दोबारा चुनावी प्रचार कर रहे हैं. अब देखना होगा की क्या बीजेपी दोबारा योगेश्वर को बरोदा से चुनावी मैदान में उतारती हैं.
दरसअल यह सीट और 2005 विधानसभा चुनाव तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही. इस अवधि में 10 बार चुनाव हुए. 1967 में कांग्रेस के रामधारी वाल्मीकि ने जनसंघ प्रत्याशी को हरा कर विधानसभा में प्रवेश किया. अगले वर्ष हुए मध्यावधि चुनाव में वीरेंद्र सिंह की विशाल हरियाणा पार्टी के श्यामचंद ने कांग्रेस के रामधारी वाल्मीकि को पराजित किया. उनमें चौधरी श्यामचंद कांग्रेस की ओर से लड़े और इस बार भी उन्होंने रामधारी वाल्मीकि को पटखनी दी. रामधारी संगठन कांग्रेस के प्रत्याशी थे.
1977 की इंदिरा विरोधी लहर में जनता पार्टी के भले राम ने निर्दलीय दरिया सिंह को पराजित किया. दोनों पुराने खिलाड़ी रामधारी वाल्मीकि (विशाल हरियाणा पार्टी) व श्यामचंद (कांग्रेस) भी चुनाव लड़े लेकिन तीसरे व चौथे स्थान पर रहे. 1982 भी भालेराम ने अपना कब्जा बरकरार रखा. 1987 में लोकदल प्रत्याशी डॉ. कृपाराम पुनिया ने कांग्रेस के चौधरी श्यामचन्द को पराजित किया. अगले 3 चुनाव 1991, 1996 व 2000 इंडियन नेशनल लोकदल के रमेश खटक ने बरोदा का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया और कांग्रेस के रामधारी वाल्मीकि, हरियाणा विकास पार्टी के चंद्रभान व कांग्रेस के शासन को पराजित किया. 2005 में इनेलो के रामफल चिडाना ने कांग्रेस के रामपाल रुखी को पराजित किया.
सामान्य सीट घोषित होने के बाद 2009 व 2014 में यहां से श्रीकृष्ण हुड्डा विधायक चुने गए और दोनों ही बार उन्होंने इनेलो के डॉ. कपूर नरवाल को पराजित किया. श्रीकृष्ण हुड्डा का अपना पुराना विधानसभा क्षेत्र किलोई था और वहां से वे तीन बार विधायक चुने गए थे. लेकिन 2005 में जब भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री बने तो श्रीकृष्ण हुड्डा ने किलोई सीट से त्यागपत्र दे दिया
ताकि भूपेंद्र हुड्डा उपचुनाव के जरिए विधानसभा की सदस्यता हासिल कर सकें. श्री कृष्ण के इस अहसान का बदला भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें बरोदा से चुनाव जितवाकर दिया.अब जब श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अब बरोदा में विधायक पद खाली हो गया है
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…