मौजूदा स्थिति में माता के भक्त अपनी माँ वैष्णो देवी के दर्शनों से वंछित हो रहे हैं। हर साल माता के दरबार में हज़ारी लगाने वाले भक्त भी महामारी के चलते निराश हैं। पर अब लाखों श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा ने डाक विभाग के साथ मिलकर भक्तों को खुश करने की नायाब तरकीब ढूंढ निकाली है।
जिसके तहत अब प्रशाद की ऑनलाइन होम डिलीवरी की सेवा शुरू की जाएगी। मंदिर में पहले आपके नाम की पूजा अर्चना होगी और उसके बाद आपके नाम का प्रशाद आपके घर पहुँचाया जायेगा। माता के भक्तों के लिए इससे बड़ी ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है कि घर बैठे माता के दरबार में उनकी हाज़री लग जाए, उनके नाम की पूजा हो जाए और माता के भवन का प्रशाद घर बैठे ही पा सकें।
इस बात की जानकारी हालही में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ट्विटर पर दी गयी है। पूजा करवाने और प्रशाद पाने की प्रक्रिया बहुत सरल है। साथ ही श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जहां श्रद्धालू सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे। प्रशाद 3 तरह की पैकिंग में रहेगा जो मात्र 500 रुपये से शुरू है। हेल्पलाइन नंबर पर बात करके भक्तजन अपने नाम की पूजा एवं प्रशाद की बुकिंग करवा सकते हैं।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…