देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लाकडाउन के चलते गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को रोज के भोजन के लाले पड़े हुए हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठन इन लोगों को भोजन कराने में जुटे हुए हैं।
इसी कड़ी में बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद (रजि.) द्वारा गत दिवस अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बिरादरी के मुख्य सरपरस्त पीर जगन्नाथ का आशीर्वाद लेते हुए 101 लीटर दूध व 250 लोगों का तैयार भोजन स्थानीय बीके चैक पर जरूरतमंद लोगों में आवंटित किया गया। इस सेवा कार्य में सरपरस्त कंवल खत्री, प्रधान लोचन भाटिया, जोगिंदर चावला, दर्शन भाटिया-रेडक्रास, राजेंद्र भाटिया 3डी, प्रमोद भाटिया, बब्बू भाटिया तथा सचिन खत्री परिवार सहित शामिल हुए।
इस मौके पर आयोजकगणों ने कहा कि गरीबों व जरूरतों की मदद करने से बड़ी कोई समाजसेवा नहीं है। इसी के तहत वे सभी जरूरतों की मदद करने को हमेशा प्रयासरत रहते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसलिए सभी समर्थ व्यक्ति असहाय व्यक्तियों की मदद अवश्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि जागरूकर रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस मौके पर बब्बू भाटिया ने सरकार व प्रशासन से अपील की कि वह गरीब लोगों के साथ-साथ मध्यम परिवारों की ओर भी ध्यान दें। ये लोग भी लाकडाउन में भारी परेशान हैं क्योंकि ये लोग न तो किसी के सामने हाथ फैला सकते हैं और न ही सरकार द्वारा इन्हें किसी प्रकार की मदद मिलती है इसलिए ये इस संकटकाल में बेहद कठिन परिस्थितियों में समय गुजार रहे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…