Categories: Politics

राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा पर बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नहीं घुसने देंगे अपने सूबे में

किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले हर कांग्रेसी का गृहमंत्री अनिल विज अपने सूबे में लगाएंगे अंकुश देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों में यह चर्चा का विषय बनी हुई है, और राजनीति सियासत के जरिए एक दूसरे पर खूब खींचतान कर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

ऐसे में जहां अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा के जरिए राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। तो वही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट कह दिया है कि वह राहुल गांधी की राजनीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें अपने सूबे में तक नहीं घुसने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले किसी भी कांग्रेसी के लिए उनके सूबे में कोई जगह भी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की कांग्रेसी नेता भी पहले दो बार हरियाणा में घुसने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार भ्रामक प्रचार कर रही है,

और किसानों के नाम पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा के जरिए भी पंजाब से हरियाणा में माहौल खराब करने के फिराक में है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज में कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रायोजित कांग्रेसियों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उसके बाद बैंस बंधुओं ने हरियाणा में घुसने का प्रयास किया जो असफल रहा। जब से कांग्रेस की सत्ता से दूर हुई है तब से वह इसी काम में जुटे हुए हैं।

अब तक सभी मुद्दों पर कांग्रेस फेल रही है और किसानों को भड़काने का काम भी आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के भ्रम कांग्रेस सरकार द्वारा फैलाए जा रहे हैं वह जल्दी दूर हो जाएंगे और आम जनता को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाई दे जाएगा।

विज ने कहा कि किसानों को यह समझ में आ गया है कि न तो मंडी बंद हो रही है और न ही एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) खत्म हो रहा है। गृह मंत्री विज ने कहा कि विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट का फैसला सराहनीय है

और अब कांग्रेस के नेताओं को चौक-चौराहों पर खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे में उनके द्वारा भ्रामक प्रचार भी ठेंगा दिखा रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार ने हमेशा किसानों का भला ही सोचा है और यह बात अब किसानों को समझ भी आ गई होगी।

deepika gaur

Recent Posts

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 days ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

1 month ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

2 months ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

2 months ago

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

3 months ago