हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक फरमान जारी किया है जिसके तहत सरकार आने वाले 1 साल तक किसी भी क्षेत्र में कोई भर्ती नहीं करेगी यानी की जितने भी युवक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे उनको एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा।
हरियाणा के इस फैसले को तिगांव के पूर्व विधायक ललित नगर ने तुगलकी फरमान बताया। उन्होंने कहा की खट्टर साहब अब आपने एक नया तुगलकी फरमान जारी कर यह कह दिया कि 1 साल तक हरियाणा के नौजवानों को नौकरी नहीं दी जाएगी। नागर ने कहा कि आज कोरोना व लॉक डाउन का संकट है और आर्थिक संकट में दर-दर की ठोकरे नौजवान खा रहा है।
नौजवानों के पास गुण है, शिक्षा है और क़ाबलियत है पर रोजगार नहीं। ललित नहर ने कहा कि पहले ही पिछले साढे 5 साल में आपने रोजगार के नाम पर केवल लॉलीपॉप हरियाणा के युवाओं को थमा रखा है और ऊपर से अब नया तुगलकी फरमान कर एक साल तक हरियाणा सरकार कोई नई नौकरी नहीं देगी इससे देश के युवाओं को तनावग्रस्त कर दिया है।
उन्होंने सरकार से सरकार से पूछा कि हरियाणा का पढ़ा लिखा युवा जाएगा कहां? मां बाप बच्चे को रोजगार, रोटी व अच्छा भविष्य कैसे देंगे? कांग्रेस नेता ने सरकार से निवेदन किया कि हरियाणा के युवाओं की नौकरियों पर प्रतिबंध और रोक मत लगाइए। नहीं तो हरियाणा का युवा जाएगा कहां? उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां सामान्य नहीं हुई तो आने वाले समय में युवाओं की जीवनशैली बद से बद्तर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं ने सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए महंगी मंहगी कोचिंग की थी, जिन मध्यम वर्गीय परिवारों के चिरागों ने दिन रात मेहनत कर उक्त आवेदन के लिए कमर कसी थी, वो युवा खा जाएगा। ऐसे में युवाओं के भविष्य को संवारने वाली सरकार उनके सपनों को पंख लगने से पहले कुतर रही हैं। इस फैसले से सैकड़ों युवाओं के सपनों को साकार होने से पहले ही कुचलने का प्रयास सरकार के लिए महंगी साबित होगी।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…