इस बात में कोई संदेह नहीं कि कोरोना ने अर्थव्यस्था के बाद यदि किसी चीज़ पर अपना प्रभाव सबसे अधिक दिखाया है तो वे है शिक्षा। बल्लभगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नवनिर्मित भवन तो बन के तैयार हो गया है लेकिन स्कूल खुलने के बाद भी अभी तक नए भवन में कक्षाएं लगना शुरू नहीं हुई हैं।
बल्लभगढ़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिर्फ एक ही है। ख़बरों के मुताबिक, कहा जा रहा था कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवनिर्मित भवन बन ने से इसका सीधा लाभ छात्रों और यहां पढ़ाने वाले अध्यापकों को होगा।
जिस भी कारणों से यहां अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है, इस से किसी का लाभ नहीं होते दिखाई दे रहा है। करीब 6.20 करोड़ रुपये की लागत से बने भवन का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। विधायक व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ही छात्रों की समस्याओं को देखते हुए वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री के हाथों इस भवन का शिलान्यास करवाया था और कुछ समय पहले उन्हीं के हाथों से उद्घाटन करवा इसे छात्रों को सौंप दिया गया था।
शिक्षा के बिना सभी अज्ञानी हैं इस बात में कोई दोराय नहीं। लेकिन यहाँ विद्यार्थियों को शिक्षा ही प्राप्त नहीं हो रही है। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन की जगह पर नया भवन बनाने के लिए योजना हो रही है। सरकार इस वर्ष को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…