पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने करीब 1 महीने पहले फरीदाबाद में बीट सिस्टम को जनता से सीधे संवाद के लिए लागू किया था। उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना जनता कर रही है। लागू की गई बीट प्रणाली में करीब 597 बीट ऑफिसर तैनात है, जोकि अभी तक घर घर जाकर करीब 80,000 लोगो से मिल चुके है।
ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस वैसी ही होगी जैसी जनता चाहेगी, बीट ऑफिसर लगातार लोगो से संवाद करके लोगो से पुलिस प्रणाली से संबंधित सुझाव ले रहे हैं। पुलिस जनता के अनुसार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। बीट ऑफिसर अपने साथ डायरी रखते हैं और डोर टू डोर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। बीट सिस्टम के माध्यम से फरीदाबाद पुलिस जनता के बहुत करीब आई है।
बीट सिस्टम ने जनता और पुलिस की दूरी को कम करने का काम किया है। बीट ऑफीसर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके अनुसार ही उनका निपटारा करते हैं। लोगों की सुविधा अनुसार बीट सिस्टम में इंप्लीमेंट किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि बीट सिस्टम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा के भाव को पैदा करना और पुलिस पब्लिक रिलेशनशिप को बढ़ावा देना है।
पुलिस के द्वारा बीट सिस्टम से संबंधित फीडबैक भी लोगों से लिए जा रहे हैं जिसमें लोगों ने बताया कि उन्होंने बीट सिस्टम कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारे लिए पुलिस हमारा बीट ऑफीसर होता है जब भी हमें कोई परेशानी होती है तो हम अपने बीट ऑफिसर से बात करते हैं इससे पहले हमें चौकी एवं थाना के चक्कर लगाने पड़ते थे।
लोगों ने पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के हिसाब से पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव किया है जोकि सराहनीय कदम है। सिंह ने कहा कि बीट ऑफीसर मतलब फैमिली पुलिस ऑफिसर, अपनी बीट में पुलिस ऑफिसर लोगों से दोस्ती नुमा व्यवहार करेगा और सभी से मिलता-जुलता रहेगा जिससे कि एरिया मे रह रहे अच्छे और बुरे लोगों का ज्ञान भी होगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…