कोरोना वायरस का डर चोरों के बुलंद हौसलें का बाल भी बांका नहीं कर पाया। बीती रात गश्त लगाए चार चोरों ने ग्रीन फील्ड की दुकानों में हाथ साफ कर दिया। चोरों के निशाने पर दो मेडिकल स्टोर और एक ग्रोसरी की दुकान थी। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
सीसीवीटी फुटेज में चोरों में चार लोगों का झुंड था। उन्होंने ने रात 1-2 बजे के बीच इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। अचानक लोगों का शोर सुन चारो चोर वहा से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।
दुकानदारों की माने तो चोर ताला तोड़ने के उपरांत ही केस काउंटर पर झपटे, जिसमें से उन्होंने मेडिकल स्टोर के काउंटर से लगभग 20 हजार केस तथा फैस मास्क , हैंड ग्लव्स को गायब किया। इसके बाद ग्रोसरी समान विक्रेता ने बताया कि उनके पास से 1 हजार रूपए की नकदी थी जिसे लेकर उक्त चोर फरार हो गए।
इसके अलावा चोरों ने फ्रिज से सील पैक कई चॉकलेट के पैकेट्स पर भी हाथ साफ किया। दुकानदारों ने बताया कि जब सेकंड फ्लोर के कुछ लोगों को कुछ अजीब खटका तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सरावा सुन चोर चौक्कने हो गए और वहां से तुरंत फरार हो गए।
दुकानदारों द्वारा हैं अपने – अपने दुकानों की जांच की गई तो उक्त चोरी हुए सामानों का ज्ञान हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस प्रशासन दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चोरों की तलाश कर रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एक बहुत बड़ी घोषणा की है…
हरियाणा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। बता…
हरियाणा में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी…
फरीदाबाद में नगर निगम के पास 30 दिनों के अंदर करीब 500 से अधिक शिकायतें…
फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक पर प्रशासन की लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है…
फरीदाबाद में लगातार कई ऐसे हादसे देखे गए हैं जहां लोगों की लापरवाही से उनकी…