Categories: Crime

जलती कार के अंदर बैठे शख्स ने फोन पर परिचित को कहा, कार में आग लगा रहे हैं मुझे बचा लो

कोरोना वायरस का प्रभाव हरियाणा में कम हो या ना हो लेकिन इतना है कि अपराधियों का खौफ ना के बराबर हो चुका है। दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि किसी व्यक्ति की जान लेने से भी नहीं करा रहे।

इसका एक ताजा उदाहरण हिसार के खांसी में देखने को मिला जहां मंगलवार देर रात खांसी में बांटना डाटा मार्ग में देर रात लुटेरों ने गांव डाटा निवासी 35 वर्षीय राम मेहर से करीब 11 लाख लूट लिया और उसे जलती आग के अंदर बैठा दिया।

जलती कार के अंदर बैठे शख्स ने फोन पर परिचित को कहा, कार में आग लगा रहे हैं मुझे बचा लो

कार के जलने के कारण अंदर बैठे शख्स की मौत मौके पर ही मौत हो। कार जलाने से पहले अंदर बैठे व्यक्ति ने अपने परिचित को कॉल किया और उसे यह कहा कि प्लीज मुझे बचा लो यह लोग मुझे मार देंगे और कार में भी आग लगा रहे हैं।

इस बात की सूचना पुलिस को दी रात 12 बजे के करीबन मिली जिसके बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो कार पूरी तरह जल चुकी थी और इसमें एक व्यक्ति भी था जिसकी कार में आग लगने के कारण जलने से मौत हो चुकी थी।

वहीं पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया। थोड़ी ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के समय व्यापारी बुरी तरह से घबराया हुआ था। उसने रात को अपने भांजे को सहायता के लिए फोन भी किया था।

इसकी ऑडियो क्लिप वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रही है। जिसमें साफ-साफ सुनाई दे रहा था कि जब लुटेरे व्यापरी को लुटने के बाद कार को आग लगा रहे थे तो व्यापारी ने परिवार के पास फोन कर बचाने की गुहार लगाई। व्यापारी ने कहा जल्दी आ जाओ मेरी जान खतरे में है।

दो बाइकों पर सवार लोग उसे मार डालेंगे। परिजनों ने जल्द मौके पर पहुंचने की बात कही। ऑडियो से पता चला है कि व्यापारी ने अपने भांजे को फोन को किया था।

पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी की टिप्पणी

सदर थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि पुलिस को रात को 12 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को बरवाला रोड पर महजत गांव के पास कार के अंदर ही जला दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों ने बताया है कि राममेहर हिसार से अपने गांव डाटा आ रहा था।

उसकी बरवाला में डिस्पॉजल कप प्लेट की फैक्ट्री है व मंगलवार को बैंक से 11 लाख रुपये निकलवाए थे। रात करीब 12 बजे के आसपास महजत गांव के पास दो बाइक सवारों ने कार को घेर लिया व जबरन रोककर पैसे लूटने के बाद कार को आग लगा दी।

एसएचओ कश्मीरी लाल ने कहा कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करेगी। इस रूट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

रणदीप सुरजेवाला ने घटना का दृश्य शेयर करते हुए ट्वीट किया, हरियाणा में महा जंगलराज

हिसार में हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता एंव नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्‍हाेंने जलती कार की फोटो भी अटैच की है और लिखा है कि हरियाणा में सरकार कहां है। व्‍यापारी को लूटकर जिंदा जला दिया, हरियाणा में महाजंगलराज है। खौफ के साये में कब तक जिएंगे।

deepika gaur

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago