ग्रीनफील्ड कॉलोनी कहने को तो पॉश कॉलोनियों में गिनी जाती है, लेकिन यहां पर अर्बन इंप्रूमेंट कंपनी की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि कंपनी को डिवलेपमेंट चार्ज देने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
कॉलोनी में करीब 7 हजार परिवार रहते हैं। इन दिनों सभी रेजिडेंट्स को टूटी सडक़ का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी की मेन सडक़ से लेकर पॉकिटों के अंदर की अनेकों सडक़ें टूटी हैं। जिसकी वजह से आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यही कारण है कि आरडब्ल्यूए और रेजिडेंट्स को चंदा एकत्रित करके खुद ही सडक़ बनवाना पड़ रहा है। जबकि, स्थानीय लोग यूआईसी कंपनी को डिवलेपमेंट चार्ज दे चुके हैं। कॉलोनी में आरडब्ल्यूए की अध्यक्षता में लोगों द्वारा एकत्रित चंदे से अभी तक अलग-अलग दो सडक़ें बनवाने का काम शुरू कराया जा चुका है।
ग्रीनफील्ड कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना और एडवोकेट पारूल बावा का कहना है कि यूआईसी कंपनी के अधिकारियों की मनमानी की वजह से आए दिन लोगों को टूटी सडक़ की सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे अधिक परेशानी बुर्जुग और गर्भवती महिलाओं को होती है।
क्योंकि, टूटी सडक़ के बीच से होकर आना लाना खतरे से खाली नहीं है। सडक़ पर हुए बड़े बड़े गड्ढे में लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। जिसको लेकर यूआईसी कंपनी और नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
इससे कॉलोनीवासी पारुल बावा, सागर चौहान, सरिता शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आरती नौटियाल व धर्मेंद्र बिधूड़ी के.पी. बिधूड़ी आदि लोगों में यूआईसी कंपनी के प्रति काफी रोष व्याप्त है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…