Categories: Education

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को ‘पेपरलेस’ बनाने की दिशा में करें कामः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने आज संबंधित अधिकारियों को विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस सॉफ्टवेयर के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने और कैंपस को पूरी तरह से पेपरलेस बनाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिये।


कुलपति विश्वविद्यालय आज यहां पुनर्गठित डिजिटल प्रकोष्ठ की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग, निदेशक डिजिटल प्रकोष्ठ डॉ. नीलम दूहन और प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित थे।


कुलपति ने विश्वविद्यालय के डिजिटल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (डीएलएमएस) को विकसित करने में डिजिटल प्रकोष्ठ के प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शिक्षण कार्यों को सुचारू रखने में डीएलएमएस की अहम भूमिका रही।

डॉ. दूहन ने अवगत कराया कि डीएलएमएस सफलतापूर्वक जांच की जा रही है और इसका उपयोग नियमित रूप से आनलाइन कक्षाओं के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिस्टम में फोटो कैप्चरिंग तकनीक का उपयोग करते हुए नई सुविधाओं को जोड़ा बढ़ाया जा रहा है ताकि इसका उपयोग भविष्य में ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन के लिए किया जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ की भविष्य में ऑनलाइन प्रैक्टिकल आयोजित करने के लिए वर्चुअल लैब विकसित करने की भी योजना है।
डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने डीएलएमएस को एक ऐसे अभिनव उत्पाद के रूप में विकसित करने की सलाह दी, जिसे अन्य विश्वविद्यालयों को उनकी ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान किया जा सकता है।

निदेशक डिजिटल सेल ने कुलपति को डीएलएमएस को तकनीकी रूप से व्यवहारिक एक सफल प्रणाली के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया।


बैठक के दौरान डॉ. दूहन ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई विभिन्न डिजिटल पहलों से भी अवगत कराया, जिसमें ई-लाइब्रेरी पोर्टल का विकास, आईआईआरएस इसरो, स्वयं प्रभा और स्वयं लोकल चैप्टर के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ई-लर्निंग सुविधा, कक्षाओं में डिजिटल इंटरएक्टिव बोर्ड, डिजिटल नोटिस बोर्ड इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल प्रकोष्ठ जल्द ही ऑनलाइन टीचिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लेक्चर रिकॉर्डिंग के लिए लेक्चर कैप्चरिंग सिस्टम विकसित करेगा ताकि विद्यार्थियों को आसानी से आनलाइन कंटेंट उपलब्ध हो सके।

Om Sethi

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago