फरीदाबाद : कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह द्वारा करीब डेढ़ महीने से जरूरतमंद लोगों के लिए सुखा राशन एवं खाने के पैकट बांटने का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह ने सैकड़ों लोगों में खाने के पैकेट के साथ साथ सुखा राशन भी वितरित किया।
गौरतलब है कि बडख़ल विधानसभा के साथ फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के करीब 15000 हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों में सुखा राशन व खाने के पैकट वितरित किए गए हैं। वहीं इस दौरान लोगों में लोकडाऊन के दौरान सामाजिक दूरी व हैंड सनैटाईज करने से जैसे नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए विजय प्रताप सिंह एवं पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना ने अचीवर सोसायटी मे जाकर जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया वहीं 300 परिवारों को सुखा राशन भी बांटा । उन्होंने कहा कि संकट की स्थिति में लोगों की मदद करने से बड़ा कोई काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम एक साधन मात्र है, जो भगवान की इच्छानुसार लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। इसलिए जब भी समाज एवं इंसानियत पर कोई विपदा एवं आपदा आती है तो भगवान की इच्छा के अनुरूप लाखों लोग मदद के लिए उतर आते हैं। आज देश बहुत विषम परिस्थितियोंं में हैं, ऐसे में हम से जो भी संभव मदद हो सकती है, हमें अवश्य करनी चाहिए। विजय प्रताप ने कहा कि लॉकडाउन के लगभग डेढ महीना हो चला है, ऐसे में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर एवं मध्यम वर्ग के परिवार बुरी तरह से प्रभावित है। टीम विजय प्रताप ने बुधवार को दयालनगर, खोरी, एकता नगर, कल्याणपुरी, नेहरू कॉलोनी, बडख़ल, एवं जमाई कॉलोनी में 1000 लोगों को खाने के पैकेट बांटे। इसके अतिरिक्त टीम विजय प्रताप ने एसजीएम नगर, बडख़ल, एनआईटी एवं जनता कॉलोनी मेंं 80 परिवारों को राशन भिजवाया। इसके अतिरिक्त टीम विजय प्रताप ने 100 पैकेट खाने के शारदा फाउंडेशन को दिए।
इस मौके पर विजय प्रताप ने खाना वितरित करते हुए लोगों से बचाव के नियमों का पालन करने का संदेश दिया और कहा कि इसी में आपकी सुरक्षा है। इस मौके पर टीम विजय प्रताप के सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एक बहुत बड़ी घोषणा की है…
हरियाणा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। बता…
हरियाणा में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी…
फरीदाबाद में नगर निगम के पास 30 दिनों के अंदर करीब 500 से अधिक शिकायतें…
फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक पर प्रशासन की लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है…
फरीदाबाद में लगातार कई ऐसे हादसे देखे गए हैं जहां लोगों की लापरवाही से उनकी…