आगामी सप्ताह से ना सिर्फ नवरात्र बल्कि त्योहारों का सीजन भी दस्तक देने को है। ऐसे में जहां एक तरफ लोग इस शुभ दिन की शुरुआत से ढेरों खुशी अपने घर में लेकर आते हैं, वही बिल्डरों ने इस खुशी के मौके को दुगना करने के लिए आकर्षक ऑफर तैयार कर दिया है।
आकर्षक ऑफर के तहत बिल्डरों ने खरीदारी को ओर अधिक आकर्षित करने के लिए अब ग्राहकों को सोने के सिक्के के साथ एसी, फ्रिज इत्यादि देने का निर्णय लिया है।
जहां रियल एस्टेट सेक्टर पहले से मंदी के दौर से गुजर रहा था वही दूसरी ओर कोरोना वायरस ने इसे दोहरी मार दी है। वहीं लॉक डाउन खोलने के बाद एकाएक निवेशक वापस लौटने लगे हैं। जिसके बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एडोर ग्रुप सोसाइटी के निदेशक जितेश गुप्ता ने बताया कि शहर में चल रही
कई विकास परियोजनाओं के चलते रियल एस्टेट सेक्टर में बूम आना शुरू हुआ है। ग्रेटर फरीदाबाद में जरूरी सुविधाओं पर सरकार की ओर से तेजी से कार्य किया जा रहा है। सड़कों के बीच आ रही कृषि भूमि के फैसलों को निपटारा कर वहां नई सड़कें बनाई जा रही हैं।
हाल ही में बीपीटीपी के समीप 50 मीटर की जमीन के एक टुकड़े के मामले को निपटा कर वहां सड़क बनाई गई। ये मामला कई वर्षों से विभाग में लंबित था। इसी तरह फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद के बीच बेहतर कनेक्टीविटी के लिए आगरा व गुरुग्राम नहर पर पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सेक्टरों में बारिश के पानी की निकासी के लिए वाटर ड्रेनेज लाइनें बिछाई जा रही हैं। इन परियोजना के धरातल पर उतरने से रियल एस्टेट में बूम आया है। लोग ज्यादा किराए से परेशान होकर किराया और खर्चे कम कर रहे हैं।
‘छोटा घर हो पर अपना हो’ लोगों में अब ये सोच बन गई है। सेक्टरों में बन रहे बिल्डर फ्लोर की मांग में बढ़ोतरी हुई है। इससे रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ लोगों को भी राहत मिली है।
विभाग करे सहयोग तो करेगे गुरुग्राम को पीछे बिल्डर प्रमोद गुप्ता ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर काटे गए हैं। मास्टर रोड समेत कई सुविधाएं तो उपलब्ध करवाई गईं मगर ट्रांसपोर्ट, सुरक्षा और सीवर लाइन आदि सुविधाओं को दुरुस्त कर दें तो बिल्डर यहां आगे बढ़कर निवेश करेंगे।
अग्रसेन स्पेसेस एलएलपी, प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने से रियल एस्टेट मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है। हमारी आगमन सोसाइटी में ही एक महीने में करीब 5 लोगों ने फ्लैट बुक करवाए हैं।
कुछ लोग फ्लैटों की जानकारी लेकर जा रहे हैं। लोग रेडी टु मूव घर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फ्लैट के रेट वही हैं। नवरात्र पर ग्राहकों को फ्लैट खरीदने पर कुछ ऑफर दिए जा सकते हैं। इसलिए तैयारी की जा रही है।
सेक्टर-9, दीप प्रॉपर्टी से सतवीर शर्मा बोले लोगों को लगता है जितना पैसा वह किराए में दे रहे हैं। इससे बेहतर है वह अपना मकान खरीद लें और किराए के रूप में दिये जाने वाले रुपये में ईएमआई चुका दें। इसलिए भी लोगों का रुझान काफी बढ़ा है। एक महीने में 20 से 25 प्रतिशत रियल एस्टेट कारोबार में उछाल आया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…