जिलेवासियों के लिए महामारी के दौर में एक खुशखबरी आई है। इस संकट की घड़ी में बीमार हो रही जनता पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े, इसके लिए दिवाली तक उन्हें साठ फीसदी तक सस्ते में दवाएं मिल सकेंगी। फरीदाबाद स्वास्थ्य केंद्र, रेडक्रॉस ने प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत जिले में 10 जन औषधि केंद्र खोलने की योजना पूरी करने का लक्ष्य है।
इस कदम से फरीदाबाद के लोगों में ख़ुशी है। जो केंद्र खोले गए हैं उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को कैंसर, मधुमेह जैसी दीर्घकालीन बीमारियों की महंगी दवाएं बिना ब्रांडिंग चार्ज के सस्ते दर पर उपलब्ध कराना है।
लोगों का मानना है कि त्योहारों के सीज़न में सरकार ने एक तरह से यह कदम उन्हें उपहार दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद सरकारी अस्पतालों में ब्रांडनेम से दवाओं का परामर्श रोक दिया गया है। मरीज को डॉक्टर केवल सॉल्ट के नाम से ही उपचार बता सकते हैं। इन दवाओं को आसानी से जन औषधि केंद्र से खरीदा जा सकता है।
जन ओषधि केंद्र के खुल जाने से आम जनता को राहत मिली है। अन्य मेडिकल स्टोर के मुकाबले जन औषधि केंद्र पर यह दवाएं 60 फीसदी तक सस्ती होती हैं। इन केंद्रों को स्थापित करने का जिम्मा रेडक्रॉस को सौंपा गया है। इसके लिए बीके सिविल अस्पताल सहित कुल दस चयनित जगहों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। बीके अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के पास स्थान सुनिश्चित किया गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…