अर्थव्यस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अंतर्गत रात के समय चलने वाले उद्दोगों को 15 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी। इस व्यवस्था को एक नवंबर हरियाणा दिवस पर लागू जाएगा।
सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का उद्दोगपतियों ने स्वागत किया है। उद्दोगिक नगरी फरीदाबाद में तकरीबन 30 हजार छोटे-बड़े उद्दोग हैं। क्षेत्र में सुई से लेकर रॉकेट तक के पार्ट्स बनाए जाते हैं। महामारी के दौर में जीडीपी के साथ साथ उद्दोग जगत भी धरातल पर आ चुका है।
इससे उद्दोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस विषय पर एफ आई ऐ के अध्यक्ष बीआर भाटिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला सराहनीय है।
लेकिन इस फैसले पर अभी भी सरकार को अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित इस फैसले से उद्योगी असमंजस में हैं। इस फरमान को पूर्ण रूप से समझाया जाना चाहिए जिसके तहत बिजली के मिलने का समय भी रेखांकित किया जाना चाहिए।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 15% बिजली की सब्सीडी मिलने से बेहतर होगी 50 प्रतिशत की छूट। रात में बिजली के सस्ते होने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं। पर सरकार अगर रात के स्थान पर सुबह या फिर शाम के समय पर बिजली प्रदान करेगी तो बेहतर होगा।
उनका कहना है कि फरीदाबाद में उद्दोग जगत में बहुत सारे व्यवसाय ऐसे हैं जो सुबह शाम ही काम करते हैं। ऐसे में उन व्यवसायकर्ताओं को भी फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार से नियमित रूप से बिजली की भी मांग की है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…