फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के आदेशों व पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्तों के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए दिनांक 13 अक्टूबर को रात्रि, फरीदाबाद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में रोजाना लगाए जा रहे पुलिस नाकों पर अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों को रोककर चेकिंग की गई जिसमें पिछले 3 साल में फरीदाबाद में घटित हुए जघन्य अपराधों में जेल से जमानत पर बाहर आए कुल 103 अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई और 28 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त किए गए।
फरीदाबाद में रोज रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक नाका लगाकर पुलिस प्रशासन फरीदाबाद के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है तथा संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखती है।
फरीदाबाद में घटित हो रहे अपराधों में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों का बड़ा हाथ है। यह अपराधी गलत प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं तथा अन्य व्यक्तियों को भी इस प्रकार के कार्यों में शामिल होने के लिए लालच देते हैं।
जिस प्रकार एक गंदी मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है उसी प्रकार एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति समाज के अन्य व्यक्तियों को गलत धन्धों में धकेलने का पर्यटन करता है। कुछ व्यक्ति लालच में आकर या मजबूरी के कारण इनके साथ कार्य करने लग जाते हैं और बाद में अपराध के जंजाल में फसते चले जाते हैं।
इन आपराधिक प्रकार के व्यक्तियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को उनपर नजर रखने के लिए नाकों पर अपराधियों से पूछताछ करने व उन पर निगरानी रखने के आदेश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने अपने पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको उनके द्वारा किए जा रहे हैं पुलिस कार्यों के लिए शाबाशी दी और भविष्य में भी ऐसे ही इमानदारी और पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…