हरियाणा के युवक ने डेढ़ साल से कर रखा था अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद, बहार निकलने पर कुछ ऐसी थी महिला की हालत
हरियाणा के पानीपत के गांव रिसपुर से ऐसी खबर सामने आयी है जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जायेंगे। घटना कुछ ऐसी है जो आपको सोचने पर मजबूर लार देगी कि आखिर ऐसा संभव भी कैसे हो सकता है।
पानीपत के गांव रिसपुर में पति ने मानसिक रूप से परेशान बताकर 35 वर्षीय पत्नी को डेढ़ साल से टॉयलेट में बंद कर रखा था। पति का दावा है कि पत्नी मानसिक रूप से परेशान है, तीन साल से उसका इलाज चल रहा था। उसे परेशान होकर कमरे में बंद किया।

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि घटना की भनक लगते ही उन्होंने आसपास के स्थानीय निवासियों से सूचना एकत्रित की तो पड़ोसियों ने भी बताया कि काफी समय से महिला गायब है।

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता का शक गहरा हुआ तो उन्होंने एक टीम का गठन किया और सनौली पुलिस के साथ गांव रिसपुर में नरेश के मकान में छापा मारा। घर में पति नरेश मिला, जिसने पहले आनाकानी की लेकिन टीम पहली मंजिल पर पहुंची।

टॉयलेट की चाबी मंगाकर ताला खोला। अंदर उसकी पत्नी मिली। जिसके शरीर पर मल-मूत्र पड़ा था। टीम ने उसे बाहर निकाले की कोशिश की तो वह उठ भी नहीं पा रही थी। शरीर में सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गया है।
सनौली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि “पुलिस ने महिला एंव बाल संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता की शिकायत पर पति के खिलाफ 498 ए और 342 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। महिला का बुधवार को मेडिकल कराया जाएगा।”