दिल्ली, रोहिणी के निवासी अमन बैसला की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ रखा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे अमन ने अपनी बुरी हालत का जिम्मेदार सिंगर सुमित गोस्वामी को बताया था।
अमन अपने आखरी दिनों में काफी परेशान थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाया था। इस वीडियो में अमन ने सिंगर पर रिश्वत खोरी और फरेब करने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में सुमित गोस्वामी के साथ साथ नेहा जिंदल का नाम भी सामने आया है। अमन के पिता ने सिंगर के साथ, नेहा और उसके दोस्त विपिन खत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस पूरे मामले को पुलिस प्रशासन द्वारा संज्ञान में लिया जा चुका है।

पर अमन के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन भी इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार कि कोई मदद नहीं कर पा रही है। अपनी वीडियो में अमन ने भी कहा था कि नेहा के ब्लैकमेल किए जाने से वह काफी परेशान हो चुके हैं जिसके चलते उन्हें आत्महत्या करने का फैसला लेना पड़ रहा है।
अमन बैसला ने प्रशासन से न्याय की अपील नहीं रखी परन्तु उन्होंने अपने गुर्जर समाज से अपील की है कि सभी उन्हें इन्साफ दिलाए। इसी के चलते गुर्जर समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल फिलहाल फरीदाबाद तिगांव क्षेत्र से एमएलए राजेश नागर भी अब अमन बैसला के पक्ष में उतर आए हैं।

उन्होंने कुछ दिन पूर्व अमित की तस्वीर साझा कर लिखा “जस्टिस फॉर अमन बैसला” जिसपर जनता ने भारी प्रतिक्रिया दी थी। आपको बता दें कि राजेश नागर भी गुर्जर समाज से ही ताल्लुक रखते हैं जिसके चलते उन्होंने अमित बैसला का समर्थन किया।
आपको बता दें कि हाल ही में अमित की माँ का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने अमन के लिए इंसाफ माँगा है और साथ ही साथ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की कड़ी निंदा की है।