करप्शन इस शब्द से तो बखूबी से रूबरू होंगे।करप्शन हमारे खुद के घर से शुरू हो जाती है ।और सबसे ज्यादा अगर कोई करप्शन करता है तो वो है नेता ।जिनकी करप्शन की वजह आम जनता को समस्या झेलनी झेलनी पड़ती है ।
ऐसी ही करप्शन की एक खबर यमुनापार उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित फार्म हाउस पर अवैध तरीके से बिजली लाइन पहुंचाने के लिए सभी नियमों को ताक पर रखकर रखा गया था।

वहां तक बिजली लाइन का एस्टीमेट 2.05लाख था मगर तत्कालीन एसडीओ संदीप कुंडू ने इसे कम काम करके 1.95 लाख रुपये दिखया। इस मामले में नाम सामने आने के बाद संदीप कुंडू का तबला तावडू किया गया था। एसीपी मोचीराम के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही एसआईटी ने एसडीओ संदीप कुंडू को टावर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को 1 दिन की रिमांड पर लिया था।
एसआईटी के मुताबिक पूछताछ में एसडीओ ने 2 लाख से कम एस्टीमेट बनाने के लिए फार्म हाउस मालिकों से 35 हजार लेने की बात स्वीकार की है इनमें से 10हजार टीम ने बरामद कर लिए हैं एसआईटी ने बताया कि इस पूरे मामले में एसडीओ की मुख्य भूमिका रही यमुनापार कई फार्महाउस उत्तर प्रदेश की सीमा में है वहां पर बिजली पहुंचाने का हरियाणा बिजली निगम का प्रावधान नहीं है इस जीवन में सब कुछ जानते हुए भी यह आजा पिया के पास 2 लाख से कम के एस्टीमेट के कार्य को मंजूरी देने की है ।

इससे ऊपर एस्टीमेट के कार्यों के लिए अधीक्षण अभियंता के पावर है मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ना जाएं इसलिए इस जीवन में एस्टीमेट ₹200000 से कम बनाया है और खुशी उसे मंजूरी दी थी एसआईटी का कहना है कि मामले में पर्याप्त सबूत में जाने के बाद एसडीओ को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि इस साल जुलाई में यमुना पार हरियाणा उत्तर प्रदेश स्थित 45 हाउस को अवैध तरीके से बिजली सप्लाई का मामला सामने आया था इस मामले में फार्महाउस मालिक सहित एसडीओ व जेई व लाइनमैन के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था मामले की जांच एसआईटी कर रही है इस मामले में एक फार्महाउस मालिक प्रदीप त्यागी ने के अलावा लाइनमैन पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।