श्रद्धालुओं द्वारा माँ दुर्गा की कई तस्वीरों को स्थापित किया जाता है, लेकिन हर एक तस्वीर के अपने अलग लाभ होते है। कुछ दिनो में नवरात्रे शुरू होने वाले है। यह तस्वीर लगाकर आप माँ दुर्गा को प्रसन्न कर सकते है। सभी भगत अपने तरीके और पसंद के हिसाब से तस्वीरे लगाते है।

परन्तु उन्हें इस बात का ज्ञात नही होता कि कौन सी तस्वीरे धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से शुभ नही मानी जाती है। माँ दुर्गा के भक्त घरो में नो रूपो वाली तस्वीरे लगाते है, जबकि घरों में मां दुर्गा की शांत मुद्रा में तस्वीर लगाना ज्यादा उचित होता है।
इस तस्वीर में माँ दुर्गा की शांत मुद्रा में है और यह बहुत कम देखने को मिलती है । यह तस्वीर बहुत ही शुभ मानी जाती हैं।
जैसे कि आप देख रहे है कि इसमें माँ दुर्गा ने आसन ग्रहण नही किया है। बाकि तस्वीरों में देखा जाता है कि माँ दुर्गा सिंह पर सवार होती हैं। इसका मतलब माँ दुर्गा शांत रूप में हैं। अन्य तस्वीरों में देखा गया है कि माँ दुर्गा राक्षसों का वध करते हुए दिखाई देती है । साथ ही इस तस्वीर में ये भी देखा गया है कि सिंह का मुँह बंद है ,जबकि बाकी तस्वीरों में मुँह खुला होता है। इसलिए भगतो को ध्यान रखते की जरूरत है कि वह ऐसी तस्वीरों की स्थापना न करे जिनसे उन्हें हानि हो सकती है।
आइए देखते है कोन सी बाते शांति का प्रतीक मानी जाती है :-
अगर सिंह का मुहँ बंद होता है तो होता कुछ ऐसा :-
आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर तस्वीरों में शेर का मुँह खुला होता है । परंतु इस तस्वीर में शेर का मुँह बंद है । शेर का मोह बंद होना शांति का प्रतीक है और इससे आपके परिवार में शांति बनी रहेगी और आप लोगो के आपसी संबंद्ध भी अच्छे रहेंगे। साथ ही आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है ।
अगर सिंह का मुहँ दाये ओर होता है तो होता है कुछ ऐसा :-
ज्यादातर तस्वीरों में शेर का मुँह बाये तरफ होता है जो शुभ संकेत नही है। ऐसी तस्वीरों से आपका काम बिगड़ सकता है और आपको कठिनाईयो का सामना करना पड़ सकता है। ऊपर दी गयी तस्वीर में आप देख सकते है कि शेर का मोह सीधी तरफ है और यह बहुत ही कम तस्वीरों में देखा जाता है, इसका मतलब है कि यह शांति का प्रयोग है और इससे माँ दुर्गा का आशीर्वाद आप पर बना रहता है।
अगर माँ दुर्गा हथियारों का प्रयोग करते हुए ना दे दिखाई , तो होता है कुछ ऐसा :-
इस तस्वीर में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि माँ दुर्गा किसी भी प्रकार का कोई हथियार प्रयोग करते होये दिखाई नही दे रही हैं। इसका साफ मतलब यह है कि माँ दुर्गा प्रसन्न और शांत दिखाई दे रही है। यह भगतो के लिए एक शुभ संकेत है। अगर आप चाहते है कि इन नवरात्रो में हो आप पर माँ दुर्गा की कृपा, तो जरूर करे अपने घरो में माँ दुर्गा की यह तस्वीर को स्थापित और माँ को प्रसन्न करे ताकि माँ दुर्गा आप पर असीम कृपा बनाए रखे।