वैसे तो सर्दिया सबको पसंद होती है लेकिन इस बार सर्दियाँ आपके लिए कुछ ख़तरा भी ला सकती है। लॉक डाउन के दौरान कई चोरो गिरोह ने अपने पैर पसर लिए है। हलाकि की पुलिस भी इन गिरोह को पकड़ने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है आपको बता दे की हाल ही में सुर्खियों में आया फ्रेक्चर गिरोह उसे पुलिस धर दबोचने में कामियाब हो गयी है।

लेकिन ऐसे अभी और भी कई गिरोह है जिन्हे अभी पकड़ना बाकि है। जिस तरीके से सर्दियां नजदीक आ रही यही है वैसे वैसे इन चोरो के गिरोह की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। पहले हमने आपको थे चार गिरोह टायर चोरी ,टक टक गिरोह अदि ऐसे कई गिरोह है जिनके बारे में हमने आपको पने आर्टिकल में बताया था। लेकिन अब लोगो को और भी सावधान हों की जरूरत है। क्युकी सर्दिया आते ही चोरी की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
सर्दियों के मौसम में धुंद की आड़ में आकर चोरो की चोरी की कारण की गुस्ताखी और भी जाता बढ़ जाती है। क्युकी सर्दियों में चोरो के लिए चोरी करना और भी आसान हो जाता है। इन सब को देखते हुए चोरो के गिरोह की संख्या भी बढ़ रही है। रात में कोहरे के चलते ज्यादा अँधेरा होता है जिसका फायदा चोरे उठाने की कोसिस करते है।

ईसीएम गिरोह:
कुछ कारों में ईसीएम( इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) आसानी से खुल जाता है इसी कारण चोरों के निशाने पर होते हैं। ईसीएम चोर पिछले साल खूब सक्रिय हुआ था। ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर 31 में सराय ख्वाजा क्षेत्र में कई कारों के आईसीयू में चोरी हुए हैं इसके बारे में पुलिस के पास अभी कोई सुराग नहीं है ।ईसीएम की कीमत 10 से 20 हजार तक होती है।

बैटरी चोर गिरोह
यह बहुत सक्रिय हो चुका है ।इसकी नजर करो व अन्य वाहनों की बैटरियाँ पर होती है इस गिरोह के सदस्य कार में आते हैं कुछ ही मिनट के अंदर चार-पांच कारो की बैटरियां चोरी कर फरार हो जाते हैं।

कान तोड़ू गिरोह
यह ड्रिंकिंग कारों के साइड मिरर चोरी करता है। पुलिस ने ऐसे कान तोड़ू गिरोह नाम दिया हुआ है। अलग-अलग कारों में साइड मिरर की कीमत एक हजार रुपये से 20 हजार तक है ।दओ साल में ये गैंग और भी ज्यादा सक्रिय हुआ है ।

कार चोर गिरोह
वैसे तो कार चोरे गिरोह पूरे साल सक्रिय रहता है ।लेकिन सर्दियों के दौरान इसकी सक्रियता भड़ जाती है ।हाल ही में कार चोरी के मामले सुर्खिओ में थे जिसमें चोर फार्च्यून कार चोरी कर रहा था ।यह गिरोह मौका देखते ही कार चोरी कर लेता है ।पुलिस इस गिरोह के कुछ लोगो को गिरफ्त कर चुके है और बाकियो की तलाश जारी है ।