श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) के कौशल मॉडल को जानने व समझने के लिए गुजरात कौशल विकास मिशन की टीम ने विश्वविद्यालय कैंपस का दौरा किया। इस दौरान टीम ने विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए सभी प्रकार के एजुकेशन और टेक्निकल मॉडल्स की विस्तृत जानकारी हासिल की।
गुजरात कौशल विकास मिशन के मिशन डायरेक्टर श्री आलोक कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय के कौशल मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि एसवीएसयू ने खुद को कौशल के क्षेत्र में बेंचमार्क के रूप में स्थापित किया है। विश्वविद्यालय युवाओं को कौशल के क्षेत्र में कई तरह के प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि कौशल के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य कर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से अधिकारी हमारे कौशल मॉडल को जानने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि हम गुजरात कौशल विकास मिशन के साथ कौशल से संबंधित हर तरह का सहयोग के लिए तत्पर हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौर ने टीम को पूरे कैंपस का दौरा करवाया और डॉक्यूमेंट्री एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।