कौन बनेगा करोड़पति 12′ में भले ही देरी क्यों न हो, लेकिन यह सीजन दर्शक बड़े चाव से देख रहे हैं। सीजन में हर कंटेस्टेंट्स एक खास अंदाज के साथ शो खेल के जा रहे है। इसी से शो लगातार चर्चे में है। इस बार का सीजन बेहद खास अंदाज के साथ वापस आया है।
वहीं इस बार लाइफलाइन बदल गई हैं और शो के फॉर्मेट में भी बदलाव है। एक चीज कायम है तो बस इसके होस्ट अमिताभ बच्चन और उनका गेम खिलाने का ट्रेडमार्क स्टाइल। अब तक कई लोग लाखों रुपए जीत चुके हैं।

चलिए एक कंटेस्टेंट्स की बात करें तो ये इनकी चर्चा अब खूब हो रही है दरअसल शो के 12 अक्टूबर के एपिसोड में जोधपुर की कोमल टुकड़िया हॉटसीट पर बैठीं और उन्होंने अपने साहस और सकारात्मक एटिट्यूड से ऑडियंस का दिल जीत लिया।
जी हां कोमल ने बिना लाइफ लाइन के 12.50 लाख के सवाल का सही जवाब दिया। उन्होंने 25 लाख रुपए के क्विज तक बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

25 लाख के सवाल पर वो घबरा गई जहां उन्होंने क्विट करना ही सही समझा। आपको बता दे कि कोमल किस प्रश्न पर घबरा गई दरअसल उनसे 1999 के कारगिल युद्ध से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। जिसमें वो थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं और गेम को क्विट कर दिया।

कोमल ने 12 लाख 50 हजार रुपए तक के सवालों का सही जवाब दिया। होस्ट अमिताभ बच्चन ने कोमल टुकड़िया से जो 25 लाख के लिए सवाल पूछा था, वह था- 1990 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था?
इसका सही जवाब है- ऑपरेशन तलवार

लेकिन कोमल ने हॉटसीट छोड़ने से पहले बिग बी के कहने पर इसका जवाब C यानी ऑपरेशन कृपाण बताया। ऐसे में कोमल ने अपनी समझदारी से काम लिया है बिना घबराए उन्होंने कोई भी जल्दबाजी नहीं की तभी उनकी चर्चा हर जगह हो रही है और दर्शक उनके इस एपिसोड को खूब पसंद भी किया है।